'सफेद दाढ़ी, टूटे दांत...', स्टालिन के मंत्री ने रजनीकांत के 'ओल्ड स्टूडेंट' वाले बयान पर किया पलटवार
Tamilnadu Minister Durai Murugan on Rajinikanth: सुपरस्टार रजनीकांत की डीएमके नेताओं पर की गई टिप्पणी के बाद अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और तमिलनाडु सरकार में मंत्री दुरई मुरुगन ने रजनीकांत पर हमला बोलते हुए कहा कि युवा अभिनेताओं को फिल्म जगत में अवसर नहीं मिल रहे हैं क्योंकि बुजुर्ग अभिनेता जगह खाली नहीं कर रहे हैं।
बता दें कि मंत्री की यह प्रतिक्रिया तब आई है जब रजनीकांत ने एक किताब के विमोचन के मौके पर वरिष्ठ नेताओं के राजनीति में कुर्सी से चिपके रहने को लेकर एक बयान दिया था। इतना ही सुपरस्टार ने इसके लिए सीएम एमके स्टालिन की तारीफ भी की थी।
Tamil Nadu | On August 24 during a book launch event in Chennai, Actor Rajnikanth said, "One thing amazes me. Handling new students in the school won't be an issue but it is not a simple thing to manage old students (senior leaders). Here (in DMK) we have many old students. That… pic.twitter.com/CGmmpse5Wf
— ANI (@ANI) August 26, 2024
पुराने नेताओं की तुलना क्लास के सीनियर छात्रों से की
रजीकांत ने पुराने नेताओं की तुलना वरिष्ठ छात्रों से की थी और पार्टी के अध्यक्ष एमके स्टालिन को शिक्षक करार दिया था। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को संभालना आसान काम नहीं है। यहां कई पुराने छात्र हैं। ये सभी रैंकिंग वाले हैं। उन सभी को सीएम एमके स्टालिन कैसे संभालते हैं? खासकर दुरई मुरुगन को।
युवा कलाकारों को नहीं मिल रही पहचान
रजनीकात का यह कमेंट डीएमके के सीनियर नेता दुरई मुरुगन को नागवार गुजरा। दुरई मुरुगन ने रविवार को कहा कि युवा कलाकारों को फिल्म जगत में कोई स्थान नहीं मिल रहा है। क्योंकि बूढ़े अभिनेता दाढ़ी बढ़ाने और सभी दांत टूटने के बाद भी अपनी सीट खाली नहीं कर रहे हैं।
Tamil Nadu | On actor Rajnikanth's 'old student' remark, Tamil Nadu Minister and DMK leader Durai Murugan said, "In a similar situation, even we can say young artists are losing opportunities because of old actors who continue to act in dying stage, even after growing beards and… pic.twitter.com/APWjAK9PwO
— ANI (@ANI) August 26, 2024
ये भी पढ़ेंः कोलकाता रेप-मर्डर केसः पॉलीग्राफ टेस्ट में आरोपी संजय रॉय ने क्या बताया, क्यों कह रहा खुद को बेगुनाह?
रजनीकांत ने की थी स्टालिन की तारीफ
रजनीकांत ने एम करुणानिधि पर लिखी पुस्तक के विमोचन के अवसर पर कहा कि एमके स्टालिन ने अपनी पिता की विरासत को बहुत ही अच्छे से संभाला है। उन्होंने कहा कि मेरे प्रिय मित्र स्टालिन मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही लगातार सभी चुनाव जीत रहे हैं। अभिनेता ने कहा कि किसी भी पार्टी के बड़े नेता या पार्टी के सरंक्षक के दिवंगत हो जाने के बाद पार्टी में बगावत हो जाती है। इस दौरान कई पार्टियां टूट भी जाती है, लेकिन स्टालिन इतनी आसानी से इसे आगे बढ़ा रहे हैं, ये वाकई काबिले तारीफ है।
ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Assembly Election 2024: BJP की पहली सूची आज, 50 सीटों पर उम्मीदवार तय