इंडिगो का बुकिंग सिस्टम फेल! एयरपोर्ट पर लगी लाइनें, नेटवर्क स्लोडाउन से आई समस्या
Indigo Airlines News: इंडिगो एयरलाइंस के टिकट बुकिंग सिस्टम में टेक्निकल खराबी के कारण लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। कंपनी के बुकिंग सिस्टम में बड़ी खराबी आने के चलते फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ है। जानकारी के मुताबिक कंपनी के बुकिंग सिस्टम में गड़बड़ी के चलते फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक एयरलाइन का बुकिंग सिस्टम दोपहर 12 बजे तकनीकी खराबी के चलते डाउन होना शुरू हुआ फिर एक घंटे बाद तकरीबन एक बजे के करीब ठीक से काम करना शुरू किया।
#6ETravelAdvisory : We are currently experiencing a temporary system slowdown across our network, affecting our website and booking system. As a result, customers may face increased wait times, including slower check-ins and longer queues at the airport. (1/3)
— IndiGo (@IndiGo6E) October 5, 2024
तकनीकी खराबी के चलते इंडिगो का पूरा फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ है। देश भर में एयरपोर्ट्स पर सर्विस ठप हो गई। तकनीकी खराबी के चलते बहुत सारे पैसेंजर्स की फ्लाइट छूट गई और बहुत सारे लोग अपना टिकट नहीं बुक कर पाया। इसके साथ ही एयरपोर्ट्स पर यात्रियों की लंबी कतारें देखी गई हैं। परेशान यात्रियों ने सोशल मीडिया पर अपना अनुभव साझा किया और डीजीसीए से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।
@IndiGo6E it’s good to invest in new aircrafts but how about improving the ground services! This is the scene at indigo counters at Bangalore T1 for last one hour. Additional counters are required, disturbing to see old people suffering. @DGCAIndia please notice pic.twitter.com/LE57At4RC5
— middleclasspilot (@daks_reaper) October 5, 2024
Technical Glitch at @IndiGo6E
Airport looks like Railway Station #indigo #monopoly #delays pic.twitter.com/fFfMf64G5o— Professor (@Masterji_UPWale) October 5, 2024
इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हमारे पूरे नेटवर्क में अस्थायी स्लोडाउन देखा जा रहा है। इसके चलते वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम पर असर देखा जा रहा है। इसके चलते यात्रियों को इंतजार करना पड़ रहा है, जबकि एयरपोर्ट पर लोगों को चेक इन करने में दिक्कत आ रही है। इसके चलते लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं।