Kollapur Election Result: तीन भैंसों के साथ VIDEO बना पापुलर हुई, जानें 'Buffalo Girl' की सीट का क्या है हाल
Kollapur Chunav Result in Hindi: 25 साल की दलित लड़की कारने शिरिसा तेलंगाना विधानसभा चुनावों में सबसे चर्चित चेहरा साबित हुई थीं। तीन भैंसों के साथ वीडियो बनाकर सरकार पर तंज कसने का नतीजा यह हुआ कि वह रातोंरात स्टार बन गई। उनका यह वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि जनता ने उन्हें चुनाव तक लड़ने की हिम्मत दे दी। ‘Buffalo Girl’ के नाम से फेमस हुई शिरिसा हैदराबाद से करीब 150 किलोमीटर दूर कोलापुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं।
इस सीट से शुरुआती रुझान आने लगे हैं। पहले राउंड की वोटिंग के बाद वह कांग्रेस उम्मीदवार जुपल्ली कृष्णा राव ने बढ़त बना ली है। चुनावों के दौरान शिरिसा को सोशल मीडिया पर जबरदस्त पॉपुलेरिटी मिली थी। मगर ऐसा लग रहा है कि वह अपनी पॉपुलेरिटी को वोट में नहीं बदल सकी हैं। वह निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ रही थीं।
आखिर क्यों है स्पेशल
లేవరా యువత యుద్ధమై.. దుమ్ములేపుతున్న బర్రెలక్క ప్రచార సాంగ్#barrelakka #song pic.twitter.com/LjitR1ReHD
— MC RAJ #IAmWithCBN (@BeingMcking_) November 17, 2023
While politics in India often feels like a money game, there's a ray of hope in the Telangana elections. Sirisha, a social media influencer named #Barrelakka, is contesting from Kollapur.
Her victory will prove that even in the face of financial challenges, people's support can… pic.twitter.com/petUQRX1Fa
— Ravi Korukonda (@RaviKorukonda) November 29, 2023
तेलंगाना का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है और शिरिसा ने इस मुद्दे को बहुत ही स्पेशल ढंग से उठाया था। वह भी राज्य के उन लाखों युवाओं में से एक हैं, जिन्हें तमाम कोशिशों के बावजूद सरकारी नौकरी नहीं मिल पाई है। उन्होंने कोचिंग की और पढ़ाई की, एग्जाम दिए, भर्ती प्रक्रिया की वजह से उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी। इसे लेकर उन्होंने एक वीडियो बनाया। उन्होंने तीन भैंसों के साथ एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह बता रही है कि उसे नौकरी नहीं मिली और उसने अपनी आजीविका चलाने के लिए भैंस पालने का फैसला किया है। वह वीडियो में कहती है, ‘दोस्तों हमने पढ़ाई सिर्फ Certificate लेने के लिए ही की है, लेकिन नौकरी इससे नहीं मिल सकी।’ यह वीडियो वायरल हो गया। चुनाव में उनकी टक्कर काफी मजबूत उम्मीदवारों से है, लेकिन जनता का मानना है कि वह पहले ही विजेता बन चुकी है।