100 से ज्यादा गांव डूबे...99 ट्रेनें कैंसिल, गुजरात के बाद तेलंगाना में बाढ़ ने मचाई तबाही
Telangana Flood News: गुजरात के बाद तेलंगाना में बाढ़ ने बड़ी तबाही मचाई है। महबूबाबाद जिले में बाढ़ में फंसी महिला की मौत हो गई है। महिला कार समेत बह गई। वहीं, उसका पिता लापता है। रविवार को भी यहां भारी बारिश का दौर जारी रहा। जिसके कारण जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। तेलंगाना की सभी नदियां उफान पर हैं। हैदराबाद और विजयवाड़ा जैसे बड़े शहरों में भी जलभराव हो चुका है। सरकार ने स्थिति का आकलन करने के लिए अधिकारियों की मीटिंग ली है। वहीं, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने भी इमरजेंसी मीटिंग की है। खम्मम जिले के हालात सबसे खराब बताए जा रहे हैं। यहां 110 से अधिक गांव पूरी तरह बाढ़ में डूब चुके हैं। अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें:कहानी नेपाल की बाघिन की, खौफ से खाली हो गया था पूरा का पूरा गांव, 436 लोगों को बनाया शिकार
केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने बताया कि 119 लोग पहाड़ों और इमारतों पर फंसे हुए हैं। जो बचाव का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने इसको लेकर एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट भी अपलोड की है। उन्होंने लिखा है कि केंद्रीय गृह मंत्री को स्थिति के बारे में बताया गया है।
One more video from Prakash Nagar, Khammam pic.twitter.com/pQe4s8nSdt
— Telangana Weatherman (@balaji25_t) September 1, 2024
खम्मम जिले के 110 गांव डूब चुके हैं। 9 लोग प्रकाश नगर पहाड़ी पर फंसे हैं। पलेयर इलाके में थांडा पहाड़ी पर 68 लोग फंसे हुए हैं। वहीं, 42 लोग इमारतों के अंदर राहत का इंतजार कर रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से NDRF की 9 टीमें तेलंगाना भेजी गई हैं।
In Naganool village, Telangana, the police rescued a man swept away by floodwaters caused by heavy rains. The overflow from a village pond flooded Naganool Main Road, disrupting traffic. Local authorities were prepared and acted swiftly to manage the situation. pic.twitter.com/llWaqZGaop
— The Siasat Daily (@TheSiasatDaily) September 1, 2024
2 सितंबर को सभी स्कूल बंद रहेंगे
संजय कुमार के अनुसार इन टीमों को विशाखापत्तनम, असम और चेन्नई से बुलाया गया है। आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश से नुकसान हुआ है। राम कृष्ण पुरम इलाके और विजयवाड़ा में कई जगह वाहन डूब चुके हैं। पुलिस भी एनडीआरएफ के साथ मिलकर काम कर रही है। लोगों को पुनर्वास केंद्रों में भेजा गया है। सरकार ने 2 सितंबर को प्रदेश के स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने तेलंगाना के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
VIDEO | Heavy rainfall causes flooding of roads and waterlogging in parts of Telangana’s Jagtial district.
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/fyiRmVSsH5
— Press Trust of India (@PTI_News) September 1, 2024
आदिलाबाद और महबूबनगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कई इलाकों में लोगों के घर ढह गए हैं। अभी तक 99 ट्रेनों को रद्द किया गया है। वहीं, 54 के रूट डायवर्ट किए गए हैं। निजी आईटी कंपनियों के कर्मियों से वर्क फ्रॉम होम का आग्रह साइबराबाद के JCP जोएल डेविस ने किया है।
— CYBERABAD TRAFFIC POLICE (@CYBTRAFFIC) September 1, 2024
यह भी पढ़ें:भारत के इस राज्य में सबसे ज्यादा कंडोम यूज करते हैं लोग, WHO ने फिर क्यों जताई चिंता?