whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

जम्मू कश्मीर में फिर खूनी खेल, आतंकियों ने दो VDG की गोली मारकर की हत्या

Jammu Kashmir Terrorist Attack : जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने एक और घटना को अंजाम दिया। उन्होंने दो वीडीजी की गोली मारकर हत्या कर दी। सुरक्षा बलों ने आतंकियों की तलाश में पूरे इलाके को घेर लिया और सर्च अभियान तेज कर दिया।
09:37 PM Nov 07, 2024 IST | Deepak Pandey
जम्मू कश्मीर में फिर खूनी खेल  आतंकियों ने दो vdg की गोली मारकर की हत्या
जम्मू कश्मीर में फिर आतंकी हमला। (File Photo)

Jammu Kashmir Terrorist Attack : जम्मू कश्मीर में एक बार फिर खूनी खेल हुआ। आतंकियों ने किश्तवाड़ में ग्राम रक्षा समूह (VDG) के दो सदस्यों को मौत के घाट में उतार दिया। मवेशियों को चराने के लिए दोनों वीडीजी मेंबर जंगल गए थे, जहां आतंकियों ने उन्हें अपना निशाना बनाया। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को घेरकर सर्च अभियान तेज कर दिया।

Advertisement

आंखों में पट्टी बांधकर मारी गोली

घाटी में एक बार फिर आतंकवादी अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहे हैं। आतंकियों ने किश्तवाड़ के कुंतवाड़ा इलाके में वीडीजी के दो सदस्यों की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आतंकवादियों ने पहले आंखों पर पट्टी बांधी और फिर उन्हें गोली मार दी। मृतकों की पहचान नाज‍िर अहमद और कुलदीप कुमार के रूप में हुई।

Advertisement

यह भी पढे़ं : 27 घंटे, ड्रोन-एनकाउंटर, 3 आतंकी ढेर…जानें आतंकियों के खिलाफ क्या था भारतीय सेना का AI प्लान?

Advertisement

जंगल में मिली दोनों VDG की लाश

नाज‍िर अहमद और कुलदीप कुमार के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस की टीम दोनों लोगों की तलाश में जुट गई। काफी तलाशी के बाद सुरक्षा बलों को दोनों की लाश जंगल में मिली। इस घटना के बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया और आतंकियों की तलाश कर रही है।

यह भी पढे़ं : Indian Army का जाबांज ‘फैंटम’ शहीद, सीने पर खाई आतंकियों की गोली, जानें कब जॉइन की थी सेना?

कश्मीर टाइगर्स ने ली हत्या की जिम्मेदारी

आतंकवादी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली। बताया जा रहा है कि जहां दोनों वीडीजी मवेशियों को चरा रहे थे, वहां आतंकी पहुंचे और दोनों का अपहरण कर लिया। इसके बाद आंखों में पट्टी बांधकर दोनों को जंगल ले गए और फिर गोली मार दी। इस घटना में दो-तीन आतंकियों के शामिल होने की खबर आ रही है।

सीएम ने इस घटना की निंदा की

जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और जेकेएनसी के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ के दो ग्राम रक्षा रक्षकों नजीर अहमद और कुलदीप कुमार की वन क्षेत्र में नृशंस हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की बर्बर हिंसा की घटनाएं जम्मू-कश्मीर में दीर्घकालिक शांति प्राप्त करने में एक बड़ी बाधा बनी हुई हैं। दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो