कार से ATM को उखाड़ लिया चोरों ने, ले जाने लगे तो...हैरान कर देगा ये वीडियो
Maharashtra ATM Chori: महाराष्ट्र के बीड जिले से एटीएम लूट की एक घटना सामने आई है, जहां कुछ नकाबपोश लोगों ने अपनी कार का इस्तेमाल कर एटीएम लूटने की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने तेजी दिखाते हुए इस कोशिश को नाकाम कर दिया। पुलिस का चोरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू हो गया है। इसके लिए पुलिस परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ले रही है, जिसमें घटना रिकॉर्ड हो गई है।
एटीएम लूट के बारे में जानकारी
घटना बुधवार (6 सितंबर) तड़के करीब 3 बजे की है, जब दो लोग चोरी के इरादे से एटीएम में घुसे। पैसे चुराने की पुरानी तकनीकों को एक तरफ रखते हुए, वे अपनी कार को बीड के येलंबघाट इलाके में स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में ले गए। हालांकि, वे अपने प्रयास में असफल रहे क्योंकि स्थानीय पुलिस को एटीएम में स्थापित सुरक्षा सेवाओं से सूचना मिल गई थी। पुलिस को मौके पर पहुंचते देख चोर भागने में सफल रहे।
नेटिजेंस ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए और संबंधित सीसीटीवी वीडियो को ऑनलाइन साझा करते हुए कहा, ‘फास्ट एंड फ्यूरियस देखने के बाद कार से एटीएम तोड़ रहे।’