TMC Attacks On Centre: दिल्ली से कोलकाता तक केंद्र पर TMC हमलावर; संसद में सांसदों का प्रदर्शन, बंगाल में ममता देंगी धरना
TMC Attacks On Centre: ‘लोकतंत्र बचाओ’ मुद्दे और केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस दिल्ली से लेकर कोलकाता तक केंद्र सरकार पर हमलावर है। तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने संसद में अंबेडकर प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। वहीं पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी दोपहर बाद कोलकाता में दो दिवसीय धरने पर बैठेंगी।
जानकारी के मुताबिक, टीएमसी सांसद आज ‘लोकतंत्र, संघवाद और संसद बचाओ’ के मुद्दे पर दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया, जबकि ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लिए धन का वितरण नहीं करने और केंद्र की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कोलकाता में अंबेडकर प्रतिमा के पास धरना देंगी।
और पढ़िए – Karnataka Election 2023: सिद्धारमैया दो सीटों से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव! बोले- ये मेरा आखिरी चुनाव होगा
बता दें कि टीएमसी ने राहुल गांधी से जुड़े फैसलों पर कांग्रेस का समर्थन किया है। 27 मार्च को संसद भवन में कांग्रेस की बैठक में टीएमसी सांसद शामिल हुए थे।।
भाजपा की आलोचक रही है टीएमसी
टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भाजपा की आलोचक रही हैं। अब उन्होंने राहुल गांधी का समर्थन किया है। टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा था कि पीएम मोदी के नए भारत में विपक्षी नेता भाजपा के निशाने पर हैं।
Science Tech: इसरों के इन छह मिशन से भारत बनेगा अंतरिक्ष महाशक्ति
ममता ने कहा कि आपराधिक पृष्ठभूमि वाले भाजपा नेताओं को कैबिनेट में शामिल किया गया है, जबकि विपक्षी नेताओं को उनके भाषणों के लिए अयोग्य घोषित किया गया है। उधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक में भाग लेने के टीएमसी के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि जो कोई भी लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे आता है, उसका स्वागत है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें