whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

TMC ने 16 सांसदों पर फिर जताया भरोसा, मिमी चक्रवर्ती समेत 7 MPs का क्यों काटा टिकट?

TMC Candidates List For Lok Sabha Election 2024 : देश में किसी भी दिन लोकसभा चुनाव का बिगुल बज सकता है। इसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी रणनीति बना ली। ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल के लिए 42 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी। टीएमसी ने सात सांसदों का टिकट काट दिया।
07:26 PM Mar 10, 2024 IST | Deepak Pandey
tmc ने 16 सांसदों पर फिर जताया भरोसा  मिमी चक्रवर्ती समेत 7 mps का क्यों काटा टिकट
टीएमसी ने सात सांसदों का काटा टिकट।

TMC Candidates List For Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने पश्चिम बंगाल के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। सीएम ममता बनर्जी ने 16 सांसदों पर एक बार फिर भरोसा जताया, जबकि नुसरत जहां और मिमी चक्रवर्ती समेत सात सांसदों को टिकट काट दिया। आइए जानते हैं कि सांसदों का क्यों काटा टिकट।

Advertisement

यह भी पढ़ें : कौन हैं हाजी नुरुल इस्लाम, नुसरत जहां का टिकट काटकर जिन्हें TMC ने बनाया उम्मीदवार

पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में टीएमसी ने पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 23 सीटों पर कब्जा जमाया था। इस बार टीएमसी ने सात सांसदों को दोबारा उम्मीदवार घोषित नहीं किया।

Advertisement

संदेशखाली विवाद की वजह से नुसरज जहां को कटा टिकट

Advertisement

संदेशखाली विवाद की वजह से एक्ट्रेस नुसरत जहां को टिकट नहीं मिला, जबकि एक्ट्रेस मिमी चक्रवर्ती ने खुद सांसदी से इस्तीफा देते हुए कहा था कि उनके बस की बात राजनीति करना नहीं है। शुभेंदु अधिकारी टीएमसी छोड़कर भाजपा में चले गए। इसके बाद से उनके पिता शिशिर अधिकारी और भाई दिव्येंदु अधिकारी ने विधानसभा चुनाव में टीएमसी के लिए प्रचार नहीं किया था। माना जा रहा है कि इसकी वजह से दोनों का टिकट काट दिया गया।

अपरूपा पोद्दार पर क्षेत्र में नहीं जाने का आरोप

हुगली जिले की आरामबाग सीट से टीएमसी सांसद अपरूपा पोद्दार पर आरोप है कि वह अपने संसदीय क्षेत्र में नहीं जाती हैं। एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपरूपा पोद्दार के खिलाफ गो बैक के नारे लगाए थे। सुनील कुमार मंडल पर दल बदलने का आरोप लगता रहा है। पिछले लोकसभा चुनाव में वे भाजपा से टीएमसी में आए थे। इसके अलावा पार्टी में अंदरुनी मतभेद की वजह से चौधरी मोहन जटुआ का टिकट कट गया।

यह भी पढ़ें :  TMC ने गुजरात के यूसुफ पठान को क्यों बनाया उम्मीदवार? अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ क्या है राजनीतिक समीकरण

इन सांसदों को नहीं मिला टिकट

कटा टिकट : सीट : ये बने उम्मीदवार

नुसरत जहां : बशीरहाट सीट : हाजी नुरुल इस्लाम
मिमी चक्रवर्ती : जादवपुर सीट : सायनी घोष
अपरूपा पोद्दार : आरामबाग सीट : मिताली बाग
चौधरी मोहन जटुआ : मथुरापुर सीट : बापी हालदार
सुनील कुमार मंडल : वर्धमान पूर्व सीट : डॉ. शर्मिला सरकार
शिशिर अधिकारी : कांथी सीट : उत्तम बारिक
दिव्येंदु अधिकारी : तामलुक सीट : देवांशु भट्टाचार्य

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो