whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

भीषण ट्रेन हादसे में 3 की मौत 20 घायल, पटरी से उतरीं 15 से ज्यादा बोगियां; झारखंड में मालगाड़ी से भिड़ी एक्सप्रेस

Train Derailed in Jharkhand: झारखंड में आज एक ट्रेन हादसा हुआ है। पैसेंजर ट्रेन की पटरी से उतर गई और डिब्बे मालगाड़ी से टकराकर पलट गए। हादसे में जहां बोगियां बुरी तरह डैमेज हुईं, वहीं करीब 20 पैसेंजर घायल बताए जा रहे हैं।
07:08 AM Jul 30, 2024 IST | Khushbu Goyal
भीषण ट्रेन हादसे में 3 की मौत 20 घायल  पटरी से उतरीं 15 से ज्यादा बोगियां  झारखंड में मालगाड़ी से भिड़ी एक्सप्रेस
Howara Mumbai Express Derailed

Howara Mumbai Express Derailed: देश में एक और भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। झारखंड में हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस पटरी से उतर गई और डिब्बे मालगाड़ी से भिड़ गए। करीब 15 बाेगियां पटरी से उतरी हैं। हादसे में 3 लोगों की मौत हुई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा झारखंड के चक्रधरपुर में राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच सुबह के करीब पौने 4 बजे हुआ।

Advertisement

ट्रेन नंबर 12810 हावड़ा-CSMT एक्सप्रेस अपने सफर पर थी कि चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउटर और बड़ाबांबू के बीच चक्रधरपुर के पास पटरी से उतर गई। डिरेल होने के बाद बोगियां साथ वाली पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से भिड़ गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही GRP और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। रेलवे की मेडिकल टीम ने भी मौके पर आकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया।

Advertisement

Advertisement

घायलों को चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की पुष्टि चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर DCM आदित्य कुमार चौधरी ने की। चक्रधरपुर रेल मंडल से रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच गई है। एंबुलेंस और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं। हादसे की सूचना मिलते ही सरायकेला उपायुक्त भी घटनास्थल पर पहुंचे। पैसेंजरों ने बताया कि टाटानगर से जैसे ही ट्रेन बड़ाबाम्बो से आगे निकली, अचानक तेज आवाज के साथ ट्रेन बेपटरी हो गई।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो