whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ट्रेन एक्सीडेंट रोकेगी ये मशीन! जानें क्या है रेलवे का कवच सिस्टम? कैसे करता है काम?

Railway Kawach System: ये सिस्टम ट्रैक खराब होने, टूटे होने या किसी अन्य खतरे को भांपकर ट्रेन में ऑटोमेटिक रूप से ब्रेक लगाता है।
03:34 PM Dec 21, 2024 IST | Amit Kasana
ट्रेन एक्सीडेंट रोकेगी ये मशीन  जानें क्या है रेलवे का कवच सिस्टम  कैसे करता है काम
प्रतिकात्मक फोटो

How Railway Kawach System Work: उत्तर भारत में घना कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। कोहरे के चलते रेल यातायात प्रभावित होता है, इससे रेल हादसा होने का खतरा भी बना रहता है। लेकिन रेलवे ने इसके लिए नया कवच सिस्टम तैयार किया है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने एक पोस्ट में कवच मशीन की एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि घना कोहरे में कवच सिस्टम मददगार है। उन्होंने कहा कि ये रेल कैबिन के अंदर लगा रहता है और पायलट को सिग्नल दिखाता है।

Advertisement

क्या है रेलवे का कवच सिस्टम?

इससे पायलट को ग्रीन सिग्नल के लिए बाहर देखने की जरूरत नहीं है। जानकारी के अनुसार कवच सिस्टम हाईटेक टेक्नोलॉजी है जो ट्रैक पर कोहरे, किसी बाधा और अन्य के बारे में जानकारी देती है। इससे ट्रेन को सही गति पर रखने और पायलट के न रोक पाने में ट्रेन को रोकने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं ट्रैक पर किसी जानवर, ट्रैक खराब या टूटे होने संबंधी किसी भी खतरे को भांपकर ये ट्रेन में ऑटोमेटिक रूप से ब्रेक लगाता है जिससे ट्रेन को कंट्रोल करने में मदद करती है।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कब होगा मंत्रालय का बंटवारा, पोर्टफोलियो पर शिवसेना ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

RDSO ने तीन भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर बनाया है कवच सिस्टम

रेलवे अधिकारियों के अनुसार रेलवे का कवच सिस्टम एक स्वचालित ट्रेन सुरक्षा (एटीपी) सिस्टम है। ये सर्दियों में खासतौर पर रेल हादसों को रोकने के लिए बनाया गया है। जानकारी के अनुसार कवच सिस्टम को अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (RDSO) ने तीन भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर बनाया है।

कवच सिस्टम लोको पायलट को करता है अलर्ट

जानकारी के अनुसार कवच सिस्टम को ट्रेन के इंजन, रेलवे के रूट पर लगाया जाता है। ये पूरा सिस्टम फाइबर ऑप्टिक केबल और टेलीकॉम टावर से जुड़ा होता है। यह अलार्म के जरिए ट्रेन के पायलट को अलर्ट करता है। ये सिस्टम खराब मौसम में ट्रैक पर होने वाले किसी खतरे, सिग्नल और स्पीड के बारे में लोको पायलट को बताता है।

ये भी पढ़ें: ‘Atul Subhash की 3 गर्लफ्रेंड थीं’; पुलिस पूछताछ में पत्नी निकिता सिंघानिया का चौंकाने वाला दावा

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो