whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Train Cancelled: 6 जनवरी को नहीं चलेंगी 25 से ज्यादा ट्रेनें, घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

Train Cancelled: IRCTC ने घने कोहरे के चलते आज कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। अगर आप भी यात्रा करने की सोच रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार ट्रेनों की पूरी लिस्ट देख लें।
08:29 AM Jan 06, 2025 IST | Shabnaz
train cancelled  6 जनवरी को नहीं चलेंगी 25 से ज्यादा ट्रेनें  घर से निकलने से पहले देख लें लिस्ट

Train Cancelled: देशभर में कई राज्यों में घना कोहरा छाया हुआ है, जिसके चलते यातायात प्रभावित हो रहा है। भारतीय रेलवे रोज दर्जनों ट्रेनें कैंसिल कर रहा है। 6 जनवरी 2025 को भी 25 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। जिसमें से कई ट्रेनें 6 जनवरी से 10 जनवरी 2025 तक के लिए कैंसिल कर दी गई हैं। इस दौरान अगर आप भी यात्रा करने की सोच रहे हैं तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट जरूर देख लें।

Advertisement

किन ट्रेनों की नहीं होगा संचालन?

ट्रेन संख्या- 54787 भिवानी जंक्शन-रेवाड़ी जंक्शन
ट्रेन संख्या- 22430 पठानकोट-दिल्ली कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या- 22429 दिल्ली से पठानकोट कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या- 12497 नई दिल्ली-अमृतसर कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या- 12498 अमृतसर से नई दिल्ली चलने वाली ट्रेन कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या- 12459 दिल्ली से अमृतसर चलने वाली ट्रेन कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या- 14681 दिल्ली से जालंधर ट्रेन कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या- 12054 अमृतसर जंक्शन-हरिद्वार चलने वाली ट्रेन कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या- 12053 हरिद्वार से अमृतसर चलने वाली ट्रेन कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या- 22423 गोरखपुर से अमृतसर चलने वाली ट्रेन कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या- 14662 जम्मूतवी से बाड़मेर चलने वाली ट्रेन कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या- 14661 बाडमेर से जम्मू तवी के लिए चलने वाली ट्रेन कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या- 12411 चंडीगढ़ से अमृतसर चलने वाली ट्रेन कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या- 12412 अमृतसर से चंडीगढ़ चलने वाली ट्रेन कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या- 22479 नई दिल्ली-लोहियन खास तक चलने वाली ट्रेन कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या- 22480 लोहियां खास जंक्शन से नई दिल्ली चलने वाली ट्रेन कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या- 14609 ऋषिकेश-कटरा चलने वाली ट्रेन कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या- 14610 एसवीडीके कटरा से ऋषिकेश चलने वाली ट्रेन कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या- 14632 अमृतसर से देहरादून चलने वाली ट्रेन कैंसिल रहेगी
ट्रेन संख्या- 55055, छपरा-गोरखपुर 6 से 10 जनवरी तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 55036, गोरखपुर कैंट-सीवान 6 से 10 जनवरी तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 55035, सीवान-गोरखपुर कैंट 6 से 10 जनवरी तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 55037, सीवान-थावे 6 से 10 जनवरी तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 55038, थावे-सीवान6 से 10 जनवरी तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 55098, गोरखपुर कैंट-नरकटियागंज 6 से 10 जनवरी तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 55097, नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट 6 से 10 जनवरी तक कैंसिल
ट्रेन संख्या- 55047, नरकटियागंज-गोरखपुर कैंट 6 से 10 जनवरी तक कैंसिल


इसके अलावा रेलवे ने जानकारी दी कि ट्रेन संख्या 12269 डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस जो 06.01.2025 (आज) को डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से 06.35 बजे रवाना होने वाली थी, उसे जोड़ीदार ट्रेन के देरी से चलने (9 घंटे 25 मिनट देरी से) की वजह से 4 बजे रवाना किया जाएगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें: नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट इतिहास रचने को तैयार, पहली फ्लाइट की सफलतापूर्वक हुई लैंडिंग

Advertisement

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो