'उन्होंने मुझे नकली संतान कहा, कभी नहीं जाऊंगा NDA में वापस...', उद्धव ठाकरे ने ठुकराया पीएम का निमंत्रण
Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बीच शिवसेना (यूटीबी) नेता उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट कर दिया है कि उनका एनडीए में लौटने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने बीजेपी के साथ किसी भी गठबंधन की संभावना से इनकार किया है। महाराष्ट्र में अभी 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी बाकी है। लेकिन इसी बीच उन्होंने तमाम अटकलों को अफवाह बताया है। पीएम मोदी ने कहा था कि उद्धव ठाकरे उनके दुश्मन नहीं हैं। जिसके बाद उद्धव ने कहा है कि उनके दिमाग में भ्रम के अलावा कुछ नहीं पता लगता।
यह भी पढ़ें: Lalu Yadav और Rabri Devi की दिलचस्प Love Story, दोस्त को बनाया था जासूस…
पीएम ने एक साक्षात्कार में कहा था कि अगर उद्धव पर कोई भी संकट आता है, तो सबसे पहले वे ही मदद करने जाएंगे। जिसके बाद उद्धव ने कहा है कि पीएम ने उनको नकली संतान कहा था। वे कैसे ऐसे आदमी के पास जा सकते हैं? जिन्होंने उनकी पार्टी को नकली शिवसेना कहा हो। उनकी पार्टी के 40 गद्दारों के लिए सभी दरवाजे बंद किए जा चुके हैं। अगर उनकी दोबारा सरकार आई, तो शिंदे सरकार की खामियों की जांच करेंगे।
Shivsena UBT Chief Udhav Balasaheb Thackeray takes #NarendraModi to cleaners on his shameless remarks.#PMModi is his rally had abused #UdhavThackeray by saying "Udhav Thackeray is fake son of #BalasahebThackeray".#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/OiIvurc7I9
— Hate Detector 🔍 (@HateDetectors) May 10, 2024
धारावी पुनर्विकास योजना पर उद्धव ने उठाए सवाल
उद्धव ने धारावी पुनर्विकास योजना को लेकर भी सवाल खड़े किए। कहा कि इस परियोजना को देने के लिए अडानी ग्रुप के लिए नियम तो नहीं बदले गए, इसकी समीक्षा करवाएंगे। एमएमआरडीए पर भी उद्धव ने निशाना साधा। कहा कि मुंबई में ठीक से काम हो नहीं रहा, अब उनको बाहर के भी प्रोजेक्ट दिए जा रहे हैं। उद्धव ने कहा कि वे पीएम की टिप्पणियों की आलोचना करते हैं। उद्धव ने कहा कि उन्होंने 13 सीटों पर ज्याद प्रचार किया है। यहां 20 मई को वोटिंग है। उम्मीद है कि सभी उनकी झोली में होंगी। दो कार्यकाल से मोदी सिर्फ झूठ बोल रहे हैं। लोग उनसे तंग आ चुके हैं।