Manipur Violence: 'शांति बनाए रखें, सभी के साथ होगा न्याय...', अमित शाह ने हिंसा प्रभावित मणिपुर के दौरे का किया ऐलान
Manipur Violence: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार को असम पहुंचे। शाह ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के साथ गुवाहाटी में असम पुलिस सेवा सेतु पोर्ट का शुभारंभ किय। साथ ही नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी की नींव रखी। इस दौरान गृहमंत्री ने मणिपुर में शांति की अपील की और कहा कि वह जल्द ही पूर्वोत्तर राज्य का दौरा करेंगे और हिंसा में शामिल दोनों समुदायों के लोगों से बात करेंगे।
अमित शाह ने कहा कि एक अदालत के फैसले के बाद मणिपुर में झड़पें हुईं। मैं दोनों समूहों से अपील करता हूं कि वे शांति बनाए रखें और सभी के साथ न्याय किया जाएगा। मैं खुद कुछ दिनों के बाद मणिपुर जाऊंगा और वहां तीन दिन रहूंगा।
#WATCH | Guwahati: Union Home Minister Amit Shah speaks on Manipur violence, says, "There were clashes in Manipur after verdict of a court. I would appeal to both groups they should maintain peace, justice will be done with everyone. I will myself go to Manipur after few days and… pic.twitter.com/7IlOPesZo1
— ANI (@ANI) May 25, 2023
बुधवार को फिर भड़की हिंसा, गोली लगने से एक की मौत
मणिपुर में करीब एक महीने से अंतर-जातीय सा जारी है। बुधवार को विष्णुपुर जिले में एक बार फिर हिंसा भड़की। अधिकारियों ने कहा कि उग्रवादियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हिंसा भड़की और कई घरों में आग लगा दी गई। मंत्री गोविंददास कोंथौजम के घर को भी आग के हवाले कर दिया गया। अब तक 70 लोग हिंसा में अपनी जान गंवा चुके हैं। जबकि हजारों लोग विस्थापित हुए हैं। राज्य भर में लगभग 2,000 घरों को भी जला दिया गया।
कई इलाकों में इंटरनेट ठप
यह हिंसा बहुसंख्यक मेइती समुदाय को सरकारी नौकरियों और अन्य भत्तों का कोटा दिए जाने की संभावना पर कुकी आदिवासी समूह में गुस्सा था, जो बाद में हिंसा में बदल गया। पूरे राज्य में सेना के जवानों की तैनाती है। हिंसा प्रभावित इलाकों में इंटरनेट ठप है। कर्फ्यू भी लगाया गया है।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें