UP-बिहार समेत देश के 10 राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, राजधानी दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी, पढ़ें IMD का अपडेट
UP-Bihar Rain Alert: देशभर में इन दिनों मानसूनी बारिश जमकर कहर बरपा रही है। कई राज्यों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। हिमाचल-उत्तराखंड से लेकर राजस्थान तक चारों ओर जलप्रलय की तस्वीरें सामने आ रही है। इस बीच राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के सटे इलाकों में मंगलवार का दिन सूखा रहा। लोग पूरे दिन बारिश को तरसते रहे। हालांकि उमस नहीं होने और ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। ऐसे में आइये जानते हैं आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम?
मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है। विभाग ने इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। यानी की अगले दो दिनों तक राजधानी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं दिल्ली के आसपास के इलाकों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। हालांकि इस दौरान बादल छाए रहेंगे।
Updated Nowcast pic.twitter.com/TzHNw0M0oF
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 6, 2024
हिमाचल में इन जिलों में होगी बारिश
बात करें पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश की तो यहां के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का आलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के 7 जिलों चंबा, शिमला, कुल्लू, किन्नौर, सिरमौर, मंडी में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मौसम विभाग ने 9 और 10 अगस्त को प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि प्रदेश में बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण 53 सड़कें फिलहाल बंद हैं।
Rainfall Warning : Himachal Pardesh 07th-10th August 2024
वर्षा की चेतावनी : 07th-10th अगस्त 2024 को पूर्वी मध्य प्रदेश :#weatherupdate #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #HimachalPardesh @moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/EUWOPNSWUN
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 6, 2024
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी में भी इन दिनों मानसूनी बारिश जमकर कहर बरपा रही है। पूर्वी यूपी के कई जिलों में मंगलवार को जमकर बारिश हुई। आज भी मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के अनुसार आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, खीरी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बागपत, शामली, अलीगढ़ समेत कई जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
Rainfall Warning : West Uttar Pradesh 07th August 2024
वर्षा की चेतावनी : 07 अगस्त 2024 को पश्चिम उत्तर प्रदेश :#weatherupdate #rainfallwarning #IMDWeatherUpdate #UttarPradesh@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/1Ts4zfzHj0
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 6, 2024
राजस्थान में उफान पर नदी-नाले
राजस्थान में भी पिछले 3 दिनों से बारिश के कारण जमकर हाहाकार मचा हुआ है। स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई हैं। वहीं नदी-नाले उफान पर है। टोंक के टोरडी सागर बांध पर चादर चल रही है। बहाव क्षेत्र में मंगलवार को रोडवेज की बस बह गई। गनीमत रही कि बस में सवारियां नहीं थी। हालांकि बस का ड्राइवर लापता है।
Spell of light to moderate rainfall accompanied with thunderstorms & lightning is likey over Jammu Division, Uttarakhand, Uttar Pradesh, southwest Rajasthan, Madhya Pradesh, Bihar, Odisha, Chhattisgarh, Jharkhand, West Bengal & Sikkim, parts of Northeast India, Tamil Nadu, Goa, pic.twitter.com/vAS6ur3u9x
— India Meteorological Department (@Indiametdept) August 6, 2024
ये भी पढ़ेंः 5 राज्यों में जमकर बरसेंगे बादल, दिल्ली NCR में कैसा रहेगा मौसम? जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
आज इन राज्यों में बारिश की संभावना
देश में मौसम विभाग ने आज 10 राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। इनमें पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, यूपी, एमपी, असम, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र शामिल हैं। वहीं आईएमडी ने छत्तीसगढ़, एमपी, बिहार और झारखंड में तूफान के साथ बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली-NCR में दो दिनों तक नहीं बरसेंगे बादल, हिमाचल-उत्तराखंड में अलर्ट, जानें कहां-कहां होगी बारिश