UP Police Constable का पेपर क्या सचमुच हुआ लीक? यहां जानें इन दावों की सच्चाई
UP Police Constable Recruitment Exam 2024 Paper Leak: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एंव प्रोन्नति बोर्ड कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी करने की तैयारी में लगा है। इस परीक्षा के लिए लाखों लोगों ने आवेदन किया है। हालांकि इसी बीच पेपर लीक होने की खबर सामने आ रही है। टेलीग्राम पर कई लोग पेपर लीक होने का दावा कर रहे हैं। एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्वीट करते हुए लोगों ने इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।
कब होगी परीक्षा?
बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। वहीं सभी परीक्षाओं से 3 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। 23 अगस्त 2024 को होने वाली परीक्षा के प्रवेश पत्र आज यानी मंगलवार की शाम 5 बजे ऑफिशियल वेबसाइट Uppbpb.gov.in पर जारी होंगे। बोर्ड ने परीक्षा की सिटी सिल्प और संबंधित दिशानिर्देश पहले ही जारी कर दिए थे। वहीं शाम को मिलने वाले एडमिट कार्ड में अभ्यार्थियों के सेंटर से लेकर समय का विवरण मौजूद रहेगा।
आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के अभ्यर्थी कृपया ध्यान दें कि उनकी लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र बोर्ड की वेबसाइट https://t.co/JM9e8NRIsE पर निम्नवत तिथियों पर अपलोड किया जायेगा।
अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि निर्धारित परीक्षा दिवस के… pic.twitter.com/vBefCru262— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) August 19, 2024
यह भी पढ़ें- पसंद नहीं थी तो पॉलिटिक्स में आए क्यों? जन्मदिन पर जानें राजीव गांधी से जुड़े Unique Facts
पेपर लीक से मचा हड़कंप
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से पहले टेलीग्राम पर पेपर लीक होने की खबर आ रही है। कई टेलीग्राम यूजर्स अभ्यार्थियों से पैसे लेकर पेपर मुहैया कराने का दावा कर रहे हैं। इसके ढेरों स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। एक्स प्लेटफॉर्म पर पेपर लीक के दावों की तस्वीरें शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा कि टेलीग्राम एप्लिकेशन के निम्नलिखित लिंक से उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल 60244 भर्ती के रि-एग्जाम के पेपर लीक कराने की एवज में पैसों की मांग हो रही है। कृप्या इस पर अतिशीघ्र संज्ञान लें।
Hello @uppstf @Uppolice @UPGovt @upprpb @CMOfficeUP @myogiadityanath
टैलीग्राम एप्लिकेशन के निम्नलिखित लिंक से उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल 60244 भर्ती के रि एग्जाम के पेपर लीक कराने की एवज में पैसों की मांग हो रही है https://t.co/dfPsPUjUDZ
कृपया अतिशीघ्र संज्ञान लें 🙏 pic.twitter.com/ud0z0iHeEC— VIVEK KUMAR (@kmrvivek14) August 19, 2024
पेपर लीक के दावों का फैक्ट चेक
हालांकि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने भी इन दावों को सिरे से खारिज कर दिया है। यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ठगों द्वारा अभ्यार्थियों से आगामी परीक्षा के प्रश्न पत्र पैसे लेकर उपलब्ध कराए जाने के झूठे दावे किए जा रहे हैं। बोर्ड द्वारा इस प्रकार के समस्त सूचनाओं पर एसटीएफ के माध्यम से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कतिपय ठगों द्वारा अभ्यर्थियों से आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती -2023 की आगामी परीक्षा के प्रश्न पत्र पैसे लेकर उपलब्ध कराये जाने के झूठे दावे किए जा रहे है। बोर्ड द्वारा इस प्रकार की समस्त सूचनाओं पर एसटीएफ़ के माध्यम से वैधानिक करवाई…
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) August 20, 2024
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
कई सोशल मीडिया यूजर्स ने भी पेपर लीक के दावों को झूठ करार दिया है। यूजर्स का कहना है कि यह ठग हैं। पेपर अभी छपा ही नहीं है तो लीक कैसे हो सकता है? हालांकि इन दावों में कितनी सच्चाई है? इसका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें- UPI Money Transaction पर RBI के नए नियम, गलती से किसी और को भेजे पैसे अब ऐसे होंगे रिकवर