Azamgarh Election Results 2024 Live: आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के धर्मेन्द्र यादव की जीत लगभग तय!
Azamgarh UP Lok Sabha Election Results 2024: आजमगढ़ लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की जीत लगभग तय है क्योंकि वे अभी 490655 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं। वहीं, भाजपा प्रत्याशी दिनेशलाल यादव 152731 वोटों से पीछे हैं। यूपी में 80 सीटें हैं और हर सीट अपने-आप में बेहद खास है। ऐसे में यूपी की सीटों पर हर किसी की नजरें होना तो बनता है। यूपी की 80 सीटों में आजमगढ़ सीट भी बहुत खास है। इस सीट पर इस बार बीजेपी ने दिनेश लाल यादव यानी निरुहुआ को चुनावी रण में उतारा है, तो इसका खास होना तो बनता है। बता दें कि निरहुआ इस सीट पर पहले से ही सासंद हैं।
यहां देखें: कश्मीर से कन्याकुमारी तक सभी 543 सीटों की पल-पल की अपडेट
किस पार्टी से कौन प्रत्याशी?
आजमगढ़ में बीजेपी का पहले से राज चल रहा है। 18वें लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दिनेश लाल यादव यानी निरुहा को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा। वहीं, समाजवादी पार्टी ने इस बार धर्मेन्द्र यादव और बीएसपी ने मशूद अंसारी को चुनावी जंग लड़ने के लिए रण में उतारा।
ये भी पढ़ें: UP-Bihar से केरल-बंगाल तक, Live देखिए लोकसभा रिजल्ट की कवरेज
कब हुए थे चुनाव?
आजमगढ़ सीट की बात करें तो यहां पर ..... को वोट डाले गए। इस सीट पर 18वें लोकसभा चुनावों में ....प्रतिशत वोटिंग हुई है, जिसके मुताबिक आजमगढ़ में ..... लोगों ने वोटिंग की है। बता दें कि यूपी में 80 सीटों पर चुनाव हुआ है। राज्य में .... चरणों में वोटिंग हुई और आजमगढ़ में ..... चरण के दौरान ... को वोट डाले गए।