सपा नेता रफी खान उर्फ बबलू कौन? जो जाली नोटों की तस्करी का मास्टरमाइंड; नेपाल तक नेटवर्क
Rafi Khan Fake Currency Supplier: उत्तर प्रदेश के कुशनीगर में जाली नोटों के कारोबार का भंडाफोड़ हो गया है। पुलिस ने 10 आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनमें समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता रफी खान भी शामिल हैं। कुशीनगर में पिछले काफी समय से जाली नोटों का धंधा चल रहा था। वहीं रफी खान इसके मास्टरमाइंड थे। जाली नोटों के कारोबार का नेटवर्क न सिर्फ यूपी बल्कि नेपाल और बिहार समेत कई बॉर्डर इलाकों में फैला हुआ था।
10 आरोपियों की हुई पहचान
जाली नोटों के कारोबार में पकड़े गए 10 आरोपियों की फेहरिस्त में रफी खान के अलावा सपा नेता नौशाद खान, औरंगजेब, मोहम्मद रफी, परवेज इलाही उर्फ कौसर अफरीदी, शेख जमालुद्दीन, नियाजउद्दीन उर्फ मुन्ना, रेहान खान उर्फ सद्दाम, मोहम्मज रफीक उर्फ बबलू खान, हाशिम खान और सिराज हाशमती का नाम शामिल है। पुलिस के अनुसार 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन 4 आरोपी अभी भी फरार हैं।
VIDEO | Uttar Pradesh: "A gang involved in dealing with counterfeit (fake) currency was busted in Kushinagar. A total of 10 people have been arrested. Over Rs 5.5 lakh in counterfeit notes and more than Rs 1 lakh in cash have been recovered,” says Superintendent of Police Santosh… pic.twitter.com/KhKF2THvRQ
— Press Trust of India (@PTI_News) September 24, 2024
यह भी पढ़ें- 6 युवकों संग अंतरंग मिली युवती, जिसे गैंगरेप समझा वो निकला चलती कार में देहव्यापार
सपा नेता कौन?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में सपा के दो नेता भी शामिल हैं। वहीं रफी खान को मामले का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। बता दें रफी खान उर्फ बबलू समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव हैं। वहीं नौशाद खान समाजवादी पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष हैं।
5.62 लाख रुपये बरामद
पुलिस को कुशीनगर में चल रहे जाली नोटों के कारोबार की जानकारी मिली तो पुलिस ने फौरन उस जगह पर छापा मारा। कुशीनगर के तमकुहीराज में यह पूरा धंधा चल रहा था। पुलिस ने मौके से 5 लाख 62 हजार रुपये नकली नोटस 1.10 लाख असली नोट और 3000 नेपाली नोट बरामद किए हैं। इसके अलावा आरोपियों के पास कई हथियार भी थे। पुलिस को 10 देसी तमंचे, 4 सुतली बम, 2 नेपाली सिम और 26 फर्जी दस्तावेज मिले हैं।
यह भी पढ़ें- 27000 फीट ऊंचाई, 171 यात्रियों की जान फंसी; पाकिस्तान में क्यों करानी पड़ी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग?