Vegetable Prices Today: आज कितने रुपये किलो मिल रही प्याज, आलू और मौसमी सब्जियां? जानें लेटेस्ट रेट
Vegetable Prices Today:देश के कुछ इलाकों में तेज गर्मी पड़ने के कारण सब्जियों की आपूर्ति पर काफी असर पड़ा है। गर्मी और लू से बचने के लिए लोग ककड़ी, प्याज, खरबूजा, केरी, नींबू और तरबूज खाना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। यहां जानिए आपके यहां कितने रुपये किलो मिल रही कौन सी सब्जी?
आजादपुर मंडी में सब्जियों के दाम
राजधानी दिल्ली की आजादपुर मंडी में आज के सब्जियों के दाम जारी किए जा चुके हैं। वहां टमाटर 8 से 35 रुपये किलो, परवल 15 से 30 रुपये किलो, भिंडी 15 से 30 रुपये किलो, आलू 7 से 26 रुपये किलो, प्याज 12 से 27 रुपये किलो और हरी मिर्च 12 से 30 रुपये किलो बिक रहा है।
दूसरी तरफ अगर बात करें मौसमी सब्जियां जैसे परवल 15 से 30 रुपये किलो, लोकी 10 से 20 रुपये किलो, करेला 10 से 30 रुपये किलो, टिंडा 10 से 20 रुपये किलो और बैंगन 7 से 20 रुपये किलो बिक रही हैं।
राजस्थान की उदयपुर मंडी में सब्जियों की कीमत
इस गर्मी में आज राजस्थान की जानी-मानी उदयपुर मंडी के सब्जियों के दाम भी जारी हो चुके हैं। रोजाना खरीदी जाने वाली सब्जियां जैसे आलू 10 से 22 रुपये किलो, टमाटर 8 से 12 रुपये किलो, प्याज 10 से 18 रुपये किलो और हरी मिर्च 10 से 20 रुपये किलो मिल रही है।
मौसमी सब्जियां जैसे लोकी 8 से 15 रुपये किलो, फूलगोभी 20 से 40 रुपये, किलोपत्ता गोभी 8 से 15 रुपये किलो, करेला 10 से 20 रुपये किलो और बैंगन 10 से 25 रुपये किलो मिल रहा है।
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आज की सब्जियों की कीमत
यूपी के गाजियाबाद में आलू 17 से 18 रुपए किलो, टमाटर भी 15 से 16 रुपए किलो, लहसुन 84 से 86 रुपये किलो, प्याज 17 से 18 रुपये किलो और हरी मिर्च 24 से 25 रुपये किलो बिक रही है।
इसके अलावा मौसमी सब्जियां जैसे लोकी 12 से 13 रुपये किलो, फूलगोभी 14 से 15 रुपये किलो, शिमला मिर्च 24 से 25 रुपये किलो, भिंडी भी 24 से 25 रुपये किलो, पत्ता गोभी 17 से 18 रुपये किलो, बैंगन 16 से 17 रुपये किलो और करेला 20 से 21 रुपये किलो मिल रहा है।
नोएडा सब्जी मंडी में कितने में बिक रही सब्जियां?
नोएडा में सब्जियों की कीमतें भी जारी कर दी गई हैं। रोजाना इस्तेमाल होने वाली सब्जियां जैसे आलू 16 से 18 रुपये किलो, प्याज 15 से 18 रुपये किलो, टमाटर 13 से 26 रुपये किलो और हरी मिर्च 20 से 22 रुपये किलो मिल रही है।
फूलगोभी 16 से 17 रुपये किलो, करेला 20 से 21 रुपये किलो, लोकी 10 से 11 रुपये किलो, बैंगन 14 से 16 रुपये किलो, शिमला मिर्च 18 से 21 रुपये किलो, भिंडी 25 से 27 रुपये किलो और पत्ता गोभी 14 से 15 रुपये किलो बेची जा रही है।
नोट- जानकारी के लिए बता दें कि ये थोक के दाम हैं। आपके यहां कीमतों में थोड़ा फर्क देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Aaj Ki Breaking News: MP में मतदान कर्मियों की बस का एक्सीडेंट; होमगार्ड जवान की मौत, 9 गंभीर घायल