Advertisement

मेरी बेटी चैंपियन…Vinesh Phogat के गले लगते ही रो पड़ी मां, गोल्ड से कहीं ऊपर है ऐसा सम्मान

Vinesh Phogat Latest News Update: पेरिस ओलंपिक में उतार-चढ़ाव देखने के बाद विनेश फोगाट भारत वापस लौट आई हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश का शानदार स्वागत हुआ। विनेश के इमोशनल होने से लेकर उनकी मां का बयान सुर्खियों में आ गया है।

Vinesh Phogat Latest News Update: पेरिस ओलंपिक में वजन से धोखा खाने वाली देश की स्टार रेसलर विनेश फोगाट भारत वापस लौट आई हैं। आज सुबह विनेश का दिल्ली एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट के बाहर फैंस का सैलाब देखकर विनेश अपने आंसू नहीं रोक सकीं। विनेश अचानक से भावुक हो गईं। एयरपोर्ट के बाहर विनेश के रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। विनेश ने इस प्यार के लिए सभी देशवासियों को शुक्रिया अदा किया है। वहीं विनेश की मां ने भी बेटी को लेकर बड़ा बयान दिया है।

एयरपोर्ट पर रो पड़ीं विनेश

दिल्ली एयरपोर्ट से बाहर आने के बाद विनेश के स्वागत में हजारों लोग खड़े थे। प्रशंसकों की भीड़ में विनेश के दोस्त बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक भी एयरपोर्ट पर मौजूद थीं। दोस्तों को देखकर विनेश भावुक हो उठीं और फफक-फफक कर रोने लगीं।

विनेश बोलीं 'धन्यवाद'

दिल्ली एयरपोर्ट पर जुटे प्रशंसक विनेश को सुनने के लिए बेताब थे। विनेश ने ज्यादाकुछ तो नहीं कहा मगर उनकी दो लाइन ही फैंस के दिल में घर कर गई। विनेश ने दोनों हाथ जोड़ कर कहा कि मैं सभी देशवासियों को धन्यवाद देती हूं। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे इतना प्यार मिल रहा है।

विनेश की मां ने बनायी फेवरेट डिश

विनेश की वापसी पर उनकी मां भी बेटी को लेने दिल्ली पहुंची है। विनेश की मां की खुशी का ठिकाना नहीं है। उनका कहना है कि मेरी बेटी मेरे लिए चैंपियन है। बेशक वो गोल्ड मेडल नहीं जीती लेकिन उसे जो सम्मान मिल रहा है वो गोल्ड से कहीं ज्यादा ऊपर है। विनेश की मां का कहना है बेटी के स्वागत में उन्होंने उसका फेवरेट मलाई का हलवा बनाया है। घर जाकर वो विनेश को मलाई का हलवा जरूर खिलाएंगी।

हरियाणा रवाना हुईं विनेश फोगाट

दिल्ली एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत के बाद विनेश फोगाट ओपन जीप में ही हरियाणा के लिए रवाना हो गईं हैं। विनेश की वापसी पर पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। विनेश बेशक 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल से बाहर हो गईं थीं। मगर विनेश का वेलकम बिल्कुल किसी चैंपियन की तरह हुआ है। पेरिस ओलंपिक में सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में पहुंचने वाली विनेश देश की पहली महिला पहलवान बनी थीं। ऐसे में विनेश ने CAS में सिल्वर मेडल की दावेदारी ठोंकी थी। मगर CAS ने विनेश की अपील रद्द कर दी।

यह भी पढ़ें- बांग्लादेश में छिपा है शेख हसीना का सबसे बड़ा राज! क्या अब होगा ‘आईनाघर’ का पर्दाफाश?

Open in App
Tags :