whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिजली चेकिंग के नाम पर हो रहा है फ्रॉड, पढ़ ले ये खबर वरना लग सकता है चूना

Electricity fraud : बिजली मीटर के नाम पर हो रहे फ्रॉड को लेकर पुलिस ने लोगों को आगाह किया है। एक गलती की वजह से धोखाधड़ी करने वाले लोगों को चूना लगा रहे हैं।
02:14 PM Jan 05, 2025 IST | Avinash Tiwari
बिजली चेकिंग के नाम पर हो रहा है फ्रॉड  पढ़ ले ये खबर वरना लग सकता है चूना

Electricity fraud : आज के समय में लोगों के लिए डिजिटल फ्रॉड एक बड़ी समस्या है। सरकार डिजिटल फ्रॉड से बचाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है लेकिन फ्रॉड करने वाले नए नए रास्ते खोज लेते हैं और लोगों को चूना लगाते हैं। अब बिजली कनेक्शन चेक करने के नाम पर भयंकर फ्रॉड हो रहा है। अगर आपने लापरवाही की तो फ्रॉड करने वाले आपको ठग सकते हैं।

Advertisement

सोशल मीडिया पर हरियाणा पुलिस के जवान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसकर्मी लोगों को बिजली कनेक्शन चेक करने के नाम पर फ्रॉड करने वालों से सावधान रहने के लिए कह रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मी कह रहा है कि आजकल बिजली चेक करने के लिए कुछ लोग घर आते हैं और फिर आपको अपने जाल में फंसाते हैं।

पुलिसकर्मी के अनुसार, कुछ लोग घर आएंगे और बिजली मीटर चेक करेंगे। इसके बाद कहेंगे, 'आपका बिल इतना कम क्यों आ रहा है? शायद तुम लोगों ने कुछ गड़बड़ी की है। हम अब पुलिस को बुला रहे हैं और आप पर 420 का मुकदमा दर्ज करवाते हैं।' इतना सुनते ही लोगों की हालत खराब हो जाती है।

Advertisement

Advertisement

पुलिस केस की बात सुनते ही लोग डर और सहम जाते हैं और उन्हें पैसे की पेशकश कर देते हैं। ठग इसी क्षण का इतंजार कर रहे होते हैं और फिर वह मन मुताबिक पैसे की डिमांड करते हैं। अच्छी-खासी रकम लेने के बाद वह फरार हो जाते हैं। पुलिस कर्मी ने वीडियो में इससे बचने का तरीका भी बताया है।

यह भी पढ़ें : ये इंडिया है भाई! चलते पंखों को जीभ से रोकते शख्स का वीडियो वायरल, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पुलिसकर्मी ने कहा कि अगर ऐसे लोग आपके घर आते हैं तो सबसे पहले आप अपने पड़ोसियों को बुलाइए और पुलिस को इसकी सूचना दें। इस तरह आप इस फ्रॉड से बच सकते हैं। फ्रॉड करने वालों से सावधान और सतर्क रहें।

Open in App
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो