whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Weather Forecast: दिल्ली में झुलसाएगी गर्मी, 40 डिग्री पहुंचेगा पारा; आपके यहां कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आने वाले दिनों में गर्मी का कहर और बढ़ेगा। वहीं, देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा। दिल्ली को लेकर आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 15 अप्रैल तक यहां का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को भी पार कर सकता है। जानिए देश के बाकी हिस्सों में मौसम कैसा रहने वाला है।
09:05 AM Apr 08, 2024 IST | Gaurav Pandey
weather forecast  दिल्ली में झुलसाएगी गर्मी  40 डिग्री पहुंचेगा पारा  आपके यहां कैसा रहेगा मौसम
आने वाले दिनों में दिल्ली में और बढ़ेगी गर्मी।

IMD Weather Forecast: अभी से गर्मी से जूझ रहे दिल्लीवासियों की मुश्किल आने वाले दिनों में और बढ़ने वाली है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा है कि इस सप्ताह के अंत तक यहां गर्मी और बढ़ेगी। विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि 15 अप्रैल तक दिल्ली का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को पार कर सकता है। रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री था।

Advertisement

बता दें कि अभी तक एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन अब यह खत्म हो रही है। उत्तर-पश्चिमी हवाओं ने तापमान को कंट्रोल कर रखा था लेकिन अब तापमान में इजाफा होगा। आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। मौसम विभाग का डाटा बताता है कि पिछले साल अप्रैल में अधिकतम तापमान 16 और 8 तारीख को 40 डिग्री के पार गया था।

Advertisement

यहां चलेगी लू, बढ़ेगा पारा

आईएमडी ने दक्षिण भारत के हिस्सों में लू चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा पूर्वी, मध्य और द्वीपीय इलाकों में 9 अप्रैल तक मध्यम बारिश और ओले गिरने की संभावना भी व्यक्त की है। आज यानी 8 अप्रैल को कर्नाटक और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों में लू चलेगी। यहां अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। आने वाले 2 दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने की उम्मीद है।

Advertisement

इन इलाकों में होगी बारिश

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, विदर्भ, झारखंड और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग हिस्सों में 11 अप्रैल तक तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। ओडिशा में 8 अक्टूबर तक और मध्य महाराष्ट्र में 9 से 11 अप्रैल तक ऐसे हालात रहने की संभावना है। मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा और ओडिशा के कुछ क्षेत्रों में आज ओले भी गिर सकते हैं। साथ ही, कर्नाटक के कुछ जिलों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें: तापमान बढ़ने के साथ बढ़ सकता है Eye Flu का खतरा

ये भी पढ़ें: गर्मी में निकलने से पहले करें ये 7 काम, नहीं होंगे बीमार

ये भी पढ़ें: प्याज ही नहीं ये 7 खाने की चीजें भी करती हैं लू से बचाव

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो