Weather Forecast Today: तेज रफ्तार हवाएं, बारिश और बर्फबारी... दिल्ली-यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
Weather Forecast Today: मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी हिमालय क्षेत्रों में 11 से 14 मार्च तक हल्की से मध्यम छिटपुट बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, 12 से 14 मार्च के दौरान आसपास के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में दिन के समय तेज सतही हवाएं चलेंगी। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
दैनिक मौसम परिचर्चा (08.03.2024)
YouTube : https://t.co/NG3TXsOunI
Facebook : https://t.co/mvG6mBqE7j#Imd #weatherupdate #rainfall #snowfall #thunderstorm@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/MHNxN3CCHA— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 8, 2024
हिमाचल प्रदेश-उत्तराखंड में होगी बारिश और बर्फबारी
IMD के मुताबिक, दो पश्चिम विक्षोभ 10 और 12 मार्च की रात से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकते हैं। इस वजह से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, 11 से 14 मार्च के दौरान उत्तराखंड में कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : Exclusive: मिलिए उस शख्सियत से, जो साल दर साल खोजती है Miss World के लिए खूबसूरत चेहरे
यूपी में छिटपुट बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, 12-14 तारीख के दौरान पंजाब, जबकि 13 और 14 तारीख को हरियाणा और पश्चिमी यूपी में छिटपुट बारिश होने की संभावना है। वहीं, आज दक्षिण राजस्थान को छोड़कर उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में तेज़ सतही हवाएं (25-35 किमी प्रति घंटे) चलने की संभावना है। विभाग ने बताया कि 9-10 मार्च के दौरान ओडिशा, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में छिटपुट वर्षा होने की संभावना है।
सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है दिन का तापमान
IMD के मुताबिक, 13 और 14 मार्च को असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, अगले 3 दिनों के दौरान रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और केरल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है। दिन का तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: मिथुन राशि के लोग करेंगे नया काम शुरू, मकर राशि के लिए खुलेंगे नए मार्ग; जानें आज का राशिफल और उपाय