Weather Forecast Today: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में होगी बारिश, दिल्ली-यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
Weather Forecast Today: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, आज पश्चिमी हिमालय क्षेत्र यानी जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित बाल्टिस्तान, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आाज और कल बारिश व बर्फबारी होने की संभावना है। इसके साथ ही, आंधी, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है। विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान में हल्की वर्षा होने की संभावना है।
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं बूंदाबादी देखने को मिल सकती है। विभाग के मुताबिक, आज न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
दैनिक मौसम परिचर्चा (12.03.2024)
YouTube : https://t.co/ZFDQ8gIJtu
Facebook : https://t.co/3df0DVaAcB#Imd #weatherupdate #rainfall #thunderstorm@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/z9PR9c3rMC— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 12, 2024
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में होगी बारिश
IMD के मुताबिक, 13 से 18 मार्च के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और पश्चिमी मध्य प्रदेश में हल्की वर्षा होने की संभावना है। वहीं, अगले 7 दिनों के दौरान अरुणाचल प्रदेश में हल्की/मध्यम वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है।
Know your Weather
"What are the types of lightning? "
IMD FAQs gives you answer to many such questions. #weatherfaq #Weatherupdate #FAQ #thunderstorm@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/5lqRKJ9fIw
— India Meteorological Department (@Indiametdept) March 12, 2024
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: मेष से लेकर मीन तक, जानिए 13 मार्च का राशिफल और उपाय
पूर्वोत्तर में होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 13 से 15 मार्च के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, अगले 3 दिनों के दौरान केरल, माहे, रायलसीमा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना जताई गई है।
हिमाचल प्रदेश में ओलावृष्टि
IMD के मुताबिक, 12 मार्च को जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या बर्फबारी देखने को मिली। वहीं, असम, मेघालय, पंजाब, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हुई। विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर कल ओलावृष्टि देखी गई।
यह भी पढ़ें: CAA: आखिर क्यों पाकिस्तान छोड़ शरणार्थी बनने को मजबूर हो रहे हिंदू?