आंधी-तूफान के साथ 9 राज्यों में बारिश, 12 में शीतलहर-कोहरे की चेतावनी; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
IMD Forecast Latest Update: देशभर में कड़ाके की ठंड ने लोगों के हाड़ कंपा रखे हैं। कहीं माइनस में तापमान है तो कहीं शीतलहर से लोग ठिठुर रहे हैं। कहीं बारिश के कारण लोगों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। बीते दिन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचूला में लैंडस्लाइड हुआ, जिसने नेशनल हाईवे ब्लॉक कर दिया। जम्मू-कश्मीर में 40 दिन वाली कड़ाके की ठंड का दौर चिल्लई कलां शुरू हो गया है। श्रीनगर में तापमान 133 साल में तीसरी बार -8.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है। उत्तर भारत शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में है। दक्षिण भारत में बारिश का कहर है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 28 दिसंबर तक के लिए मौसम का अपडेट दिया है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से मौसम करवट लेगा। 27 से 31 दिसंबर तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी होगी और मैदानी राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश होगी, जिससे गलन वाली ठंड देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं कि देशभर में मौसम कैसा है और आगे मौसम कैसा रहने वाला है?
Daily Weather Briefing English (21.12.2024)
YouTube : https://t.co/1hVbuJqdIG
Facebook : https://t.co/sm6fGdlGwt#weatherupdate #india #rain #weatherupdate #weatherforecast #weathernews #coldwave #coldday #rainfallupdate #fog@moesgoi @ndmaindia @DDNational… pic.twitter.com/FOtnuihGsh— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 21, 2024
देश में ताजा मौसमी परिस्थतियां
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिम मध्य और दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर वाला एरिया था, जो पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर केंद्रित हो गया है। यह मौसमी परिस्थतियां विशाखापत्तनम (आंध्र प्रदेश) से 430 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में, चेन्नई (तमिलनाडु) से 480 किलोमीटर दूर पूर्व-उत्तरपूर्व और दक्षिण-गोपालपुर (ओडिशा) से 590 किलोमीटर दूर हैं।
अब इस सिस्टम के पूर्व-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है, जो अगले 12 घंटों में समुद्र के ऊपर धीरे-धीरे कमजोर हो जाएगा। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिणी राजस्थान और उसके आसपास निचले क्षोभमंडल स्तर पर स्थित है। मध्य क्षोभमंडल स्तर पर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ इराक के ऊपर स्थित है।
Satellite IR image from INSAT 3DR (21.12.2024 1145-1212 IST) shows convective clouds associated with the depression over the westcentral Bay of Bengal, near latitude 14.0°N and longitude 84.5°E, about 430 km south-southeast of Visakhapatnam (Andhra Pradesh), 480 km east-northeast… pic.twitter.com/7FesDWIpI0
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 21, 2024
इन राज्यों में बरसेंगे बादल
इन मौसम परिस्थतियों के कारण तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। 26 दिसंबर की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की संभावना है।
28 दिसंबर तक अरब सागर के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से नमी से भरी हवाएं उठेंगी, जिससे पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और मध्य भारत में भी छिटपुट से लेकर भारी बारिश होने की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान में भी आंधी तूफान के साथ ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।
Observed minimum temperatures (°C) recorded over Delhi during past 24hrs ending at 0830 HRS IST of today, 21st December 2024 #Delhi #IMD #WeatherUpdate #Weather #winters #IMDweatherforecast #mimimumtemperatures #temperatures@moesgoi @ndmaindia @DDNational @airnewsalerts pic.twitter.com/6sMWnQJzV4
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 21, 2024
यहां चलेगी शीतलहर, छाएगा कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में शीतलहर के साथ घना कोहरा छा सकता है।
दिल्ली में बारिश होने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में हल्के कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पिछले दिनों शीतलहर के कारण सूखी ठंड पड़ने से न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच गया था। शनिवार को भी अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग ने 26 दिसंबर के बाद दिल्ली में बारिश होने का अलर्ट दिया है। दिल्ली में अधिकतम और न्यूनतम तापमान 21 से 23°C और 7 से 9°C के बीच बना हुआ है।
— RWFC New Delhi (@RWFC_ND) December 21, 2024