Weather Update: दिल्ली-NCR में फिर बदलेगा मौसम, चारधाम यात्रा को लेकर भी अलर्ट, जानें कैसा रहेगा देशभर का वेदर?
Weather update: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश में 13 मई, 2024 को धूल भरी आंधी और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। वहीं, चार धाम यात्रा को लेकर भी आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने पूर्वी और मध्य भारत में 16 मई से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत में 1 मई से हीट वेव की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही बिहार, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
Hailstorm very likely over isolated pockets of Chhattisgarh, with gusty winds (40-50 kmph) and squalls (50-60 kmph) over Madhya Pradesh and Vidarbha on 13th May, 2024.#hailstormalert #weatherupdate #hailstorm@moesgoi @DDNewslive @ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/pWXHWLFdEr
— India Meteorological Department (@Indiametdept) May 12, 2024
चार धाम यात्रा को लेकर अलर्ट
मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को उत्तराखंड के पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने चार धाम यात्रा मार्ग के लिए अपडेट में तूफान की चेतावनी दी है। 13 मई को अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ ओलावृष्टि और तूफान की भविष्यवाणी की गई है। उत्तराखंड पुलिस ने श्रद्धालुओं से अलर्ट रहने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- ‘बवाल के लिए 50 पिस्टल और 600 कारतूस चाहिए…’ TMC ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि
वहीं, छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां अलग-अलग स्थानों में 13 मई को 40-50 किमी प्रति घंटे की तेज हवाएं और विदर्भ और मध्य प्रदेश में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी के साथ ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई है।