वो 6 सीटें कौन-सी? पश्चिम बंगाल में जिन पर होंगे उपचुनाव; CM ममता बनर्जी ने उम्मीदवारों पर किया बड़ा ऐलान
West bengal By Election Voting Updates (मनोज पांडे, कोलकाता): पश्चिम बंगाल में 6 विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। सत्तारूढ़ दल तृममूल कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन शुरू कर दिया है। वहीं विपक्ष लगातार आरजी कर हॉस्पिटल के मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है। चुनावी मुद्दा इस बार महिलाओं की सुरक्षा को विपक्ष बना रहा है। वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बार छहों विधानसभा सीटों के उपचुनाव में महिला उम्मीदवारों को चुनावी रण में उतारने का फैसला लिया है। ऐसे में पश्चिम बंगाल में होने वाले उपचुनाव 2024 का राजनीतिक माहौल देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरे देश की नजर इन उपचुनाव पर टिकी हुई है।
Scheduled of By-Elections in West Bengal!#ByElection pic.twitter.com/SeZXXhRpnq
— Md kabir Ali (@Mdkabir01073971) October 15, 2024
अमित शाह 24 को आएंगे कोलकाता
24 अक्टूबर को गृहमंत्री अमित शाह कोलकाता आने वाले हैं। इस दौरान वे पार्टी के 6 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा भी कर सकते हैं, जिसको लेकर भाजपा भी पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है। यह उपचुनाव केवल क्षेत्रीय राजनीति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। वहीं 6 सीटों के उपचुनाव को लेकर CPM और कांग्रेस भी आपस में सहमति बनाकर चुनावी मैदान में मजबूत उम्मीदवार को उतारने की तैयारी में जुट चुकी हैं। जिन 6 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव होने हैं, उनमें कूचबिहार में सीताई, पश्चिम मेदिनीपुर में मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना में नैहाटी और हारोआ, अलीपुरदुआर के मदारीहाट और बांकुड़ा में तलडांगरा शामिल हैं।
Watch: Chief Election Commissioner Rajiv Kumar on the by-election for the Milkipur seat in Ayodhya and Basirhat Lok Sabha seat in West Bengal says, "Basirhat and Milkipur are under an election petition. Where there is no election petition, the election is happening" pic.twitter.com/oVM4AV0lyz
— IANS (@ians_india) October 15, 2024
13 नवबंर को होंगे उपचुनाव के मतदान
बता दें कि 15 अक्टूबर को चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 14 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव कराने की तारीखें घोषित की थीं। केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी होंगी। राहुल गांधी ने रायबरेली सीट से सांसदी बरकरार रखते हुए वायनाड सीट छोड़ दी थी, इसलिए इस सीट पर लोकसभा उपचुनाव हो रहे हैं। 12 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर भी 13 नवंबर को उपचुनाव मतदान होगा। महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट और उत्तराखंड की केदारनाथ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को मतदान होगा। उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
बंगाल में 6 सीटों पर उपचुनाव का कारण
- सिताई- तृणमूल विधायक जगदीश चंद्र बर्मा के सांसद बनने से सीट खाली हुई।
- मेदिनीपुर- तृणमूल विधायक जून मालिया के सांसद बनने से सीट खाली हुई।
- नैहाटी- तृणमूल विधायक पार्थ भौमिक के सांसद बनने से सीट खाली हुई।
- हारोआ- विधायक से सांसद बने तृणमूल के हाजी नुरुल इस्लाम का निधन।
- मदारीहाट- भाजपा विधायक मनोज तिग्गा के सांसद बनने से सीट खाली हुई।
- तलडांगरा- तृणमूल विधायक अरूप चक्रवर्ती के सांसद बनने से सीट खाली हुई।