पत्नी को था दूसरे से प्यार! पहले हत्या की, फिर बच्चों के लिए बनाया ब्रेकफास्ट और फिर..
West Bengal Kolkata Crime News: पश्चिम बंगाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने रात में अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद सुबह खुद पुलिस को फोन किया और अपने जुर्म को कबूल किया। इस दौरान उसने अपने बेटे और बेटी के लिए ब्रेकफास्ट बनाया और उन्हें ट्यूशन के लिए भी भेजा।
रात एक बजे की पत्नी की हत्या
मामला कोलकाता है। बेहाला के रहने वाले 41 साल के शख्स ने गुरुवार रात एक बजे अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को ढक दिया। इसके बाद उसने घर का सारा काम किया और सो गया। शख्स सुबह जल्दी उठकर बच्चों के लिए नश्ता तैयार किया और उन्हें ट्यूशन के लिए भेज दिया। इसके बाद, सुबह 9:30 बजे शख्स ने 100 नंबर पर फोन किया और पुलिस को अपनी पत्नी की हत्या की जानकारी देते हुए अपने जुर्म को कबूल किया।
शव के पास बैठा था पति
शख्स का नाम कार्तिक दास बताया जा रहा है। जब पुलिस महाबीरतला और न्यूअलीपुर के पास स्थित उसके किराए के रूम पर पहुंची तो वह अपनी पत्नी के शव के पास शांति से बैठा था। वह बच्चों का सामान पैक कर चुका था और अपनी सास को बच्चों को ट्यूशन क्लास से लेने के लिए भेजा था।
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बनी हत्या की वजह
पुलिस ने बताया कि कार्तिक की किराना और मीट की एक छोटी सी दुकान है। एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के चलते उसका अक्सर पत्नी से झगड़ा होता था। बुधवार देर रात को भी दोनों में झगड़ा हुआ था, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
यह भी पढ़ें: बाल सुधार गृह से भागे, फिर व्यापारी को गोलियों से भूना… लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाबालिग शूटर नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार
'मां बीमार है, सो रही है'
कार्तिक से जब बच्चों ने मां के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वह बीमार है और सो रही है। पुलिस को संदेह है कि कार्तिक ने अपने बच्चों को उनकी दादी के घर छोड़ दिया है। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है कि क्या आरोपी ने अपनी पत्नी को मारने से पहले बच्चों को कहीं और भेज दिया था। क्या उसने कोई सबूत नष्ट किया है।
पत्नी को प्रताड़ित करता था पति
डीसी सौम्या रॉय ने कहा कि लालबाजार कंट्रोल रूम से हमें बेहाला में एक अपार्टमेंट में हत्या की जानकारी मिली। जब हम वहां पहुंचे तो हमने देखा कि कार्तिक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है। उन्होंने कहा कि हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। एक रिश्तेदार ने बताया कि कार्तिक अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। वह उसे प्रताड़ित करता था। फिलहाल, पुलिस इस मामले में पड़ोसियों और मकान मालिक के बयान दर्ज करेगी।
यह भी पढ़ें: पार्टी तो बनाई, लेकिन नहीं लड़ते एक भी चुनाव… नाम राष्ट्रीय, नेशनल और अखिल भारतीय से शुरू