चौथे चरण के मतदान में पश्चिम बंगाल में भड़की हिंसा, बीजेपी और TMC नेताओं के बीच झड़प
West Bengal Fourth Phase Voting 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान शुरू हो गए हैं। देश के 10 राज्यों में 96 सीटों पर वोटिंग हो रही है। हालांकि इसी बीच पश्चिम बंगाल से चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भाजपा और TMC कार्यकर्ताओं के बीच में झड़प हो गई है।
बीजेपी का टूटा स्टॉल
पश्चिम बंगाल के बीरभूम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने TMC वर्कर्स पर बड़ा आरोप लगाया है। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बीरभूम के एक पोलिंग स्टेशन के बाहर उनका स्टॉल मौजूद था। मगर TMC के लोगों ने बीजेपी का स्टॉल तोड़ दिया, जिसके बाद दोनों पार्टी के लोगों में झड़प शुरू हो गई है।
TMC कार्यकर्ता की प्रतिक्रिया
बीजेपी कार्यकर्ताओं के आरोपों पर TMC कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमें नहीं पता था कि बीजेपी कैंप का ऑफिस कहां पर है? हम अपना काम कर रहे थे। उन्हें सीसीटीवी कैमरा चेक करना चाहिए। उन्हें पता चल जाएगा कि ये किसने किया है? जिसने भी ये किया है उसे हिरासत में लें। उन्हें पता है कि वो हारने वाले हैं इसलिए इस तरह का माहौल बनाकर वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं।
Birbhum, West Bengal: A TMC worker says, "We don't even know where the BJP camp office is. We are doing our work... They should check the CCTV, they will know who did it. Whoever did it should be arrested. They know that they will not get votes here, so they are doing this to… pic.twitter.com/LFSCYllm49
— ANI (@ANI) May 13, 2024
दुर्गापुर में भी गर्माया माहौल
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में भी TMC और बीजेपी कार्यकर्ताओं में झड़प देखने को मिली है। दोनों पार्टी के लोग एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पुलिस और सेना के लोग बीच-बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। मगर कार्यकर्ता रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। TMC नेता राम प्रसाद हलदर ने मामले पर बयान देते हुए कहा कि भाजपा के लोग सुबह 6 बजे से केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ आकर वोटिंग को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। वो बाहर से पोलिंग एजेंट लाए हैं। हमने और मतदाताओं ने इसका विरोध किया तो झड़प शुरू हो गई।
#WATCH TMC नेता राम प्रसाद हलदर ने कहा, "सुबह 6 बजे से ये(भाजपा) लोग सेंट्रल फोर्स के साथ आकर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। हमने इसका विरोध किया, मतदाताओं ने भी विरोध किया... वे बाहर से पोलिंग एजेंट लाने की कोशिश कर रहे हैं... इलाके के लोग यहां उनका विरोध कर रहे… pic.twitter.com/FGjb5RLanu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024