whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

WhatsApp पर क्लिक करते ही बैंक खाता खाली, Canara Bank के नाम से भेजा था लिंक

Cyber Fraud: पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि किसी भी ऐप को Google Play Store और Apple App Store पर जाकर ही डाउनलोड करें।
07:40 PM Dec 23, 2024 IST | Amit Kasana
whatsapp पर क्लिक करते ही बैंक खाता खाली  canara bank के नाम से भेजा था लिंक
cyber fraud

Man lost Rs 6.6 lakh to 'Canara Bank KYC link’ sent on WhatsApp: कर्नाटक के मंगलुरु में एक शख्स को WhatsApp पर आया एक लिंक क्लिक करना काफी महंगा पड़ गया। दरअसल, ये APK फाइल थी, जिसे डाउनलोड करने पर साइबर ठगों ने पीड़ित के मोबाइल का एक्सेस पा लिया और बिना ओटीपी उसके अकाउंट से 6.6 लाख रुपए उड़ा लिए।

Advertisement

क्या है APK फाइल? और कैसे करती है काम?

साइबर एक्सपर्ट के अनुसार जब कोई अपने फोन या कंप्यूटर पर APK फाइल इंस्टॉल करता है तो उसे भेजने वाला उसके डिवाइस का एक्सेस अपने हाथ में ले लेता है। इसके बाद ये मैलवेयर आपके गैजेट एसएमएस इंटरसेप्ट करके वन-टाइम पासवर्ड चुराना और अन्य बैंक समेत अन्य संवेदनशील जानकारी जुटा लेता है।

Advertisement

बैंक अकाउंट ब्लॉक करने की दी धमकी

जानकारी के अनुसार मंगलुरु के केस में पीड़ित के एक WhatsApp ग्रुप पर एक मैसेज आया। पढ़ने में मैसेज Canara Bank द्वारा भेजा लग रहा था, ये APK लिंक था। जिसमें लिखा था कि आप अपना KYC अपडेट करें, वरना आपका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा। पीड़ित ने मैसेज पर क्लिक किया और बिना ओटीपी शेयर किए उसके खाते से 6.6 लाख रुपए निकल गए।

Advertisement

APK फाइल फ्रॉड से कैसे बचें?

  • अपने पीसी या मोबाइल फोन की सेफ्टी सेटिंग बदलें, जिससे बिना अनुमति मांगे कोई फाइल डाउनलोड न हो।
  • हमेशा Google Play Store या Apple App Store से ऐप डाउनलोड करें।
  • WhatsApp या मैसेज पर आई किसी APK फाइल को डाउनलोड न करें।
  • बैंक या अन्य किसी मैसेज को संबंधित अधिकारी से कन्फार्म करें।
  • किसी भी अनजान नंबर या साइट से आए लिंग या ऐप को इंस्टॉल न करें।

ये भी पढ़ें:  फेल होने पर अब 5वीं और 8वीं क्लास के स्टूडेंट नहीं होंगे प्रमोट, केंद्र सरकार ने खत्म की ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो