whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

BJP सांसद पीपी चौधरी कौन? जो 'एक देश एक चुनाव' पर बनी JPC कमेटी का नेतृत्व करेंगे

मोदी सरकार का बहुप्रतीक्षित एक देश एक चुनाव बिल कुछ समय के लिए ही सही ठंडे बस्ते में चला गया है। विपक्ष के विरोध के चलते सरकार ने बिल को जेपीसी कमेटी में भेजने का निर्णय लिया है। इस कमेटी की अध्यक्षता बीजेपी सांसद पीपी चौधरी करेंगे।
05:28 PM Dec 21, 2024 IST | Rakesh Choudhary
bjp सांसद पीपी चौधरी कौन  जो  एक देश एक चुनाव  पर बनी jpc कमेटी का नेतृत्व करेंगे
BJP MP PP Choudhary

Who is BJP MP PP Choudhary: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान मोदी सरकार ने बहुप्रतीक्षित एक देश एक चुनाव बिल संसद में पेश किया। बिल पेश करते समय विपक्ष के सांसदों ने वोटिंग की मांग की। इसके बाद वोटिंग कराई गई, जिसमें बिल के पक्ष 269 सांसदों ने समर्थन किया था। विपक्ष के हंगामे और बिल पर गहनता से चर्चा को लेकर सरकार ने बिल को जेपीसी कमेटी को सौंपने का निर्णय किया। संसद की कार्यवाही समिति ने  31 सदस्यों की जेपीसी कमिटी बनाई है। इनमें अनुराग ठाकुर से लेकर नव निर्वाचित कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी भी शामिल हैं। इस कमेटी की अगुवाई राजस्थान के पाली से बीजेपी सांसद पीपी चौधरी करेंगे। ऐसे में आइये जानते हैं आखिरकार सरकार पीपी चौधरी को ही ये जिम्मेदारी क्यों सौंपी?

Advertisement

पीपी चौधरी बेहद कम उम्र में आरएसएस से जुड़ गए थे। चौधरी 2014 में पहली बार पाली लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने गए थे। इस सीट से उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज ब्रदीराम जाखड़ को पराजित किया था। इसके बाद 2019 और 2024 में भी वे पाली संसदीय क्षेत्र से सांसद चुने गए। राजनीति के अलावा चौधरी सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जाने-माने वकील भी हैं। वे पिछले कई सालों से वकालत कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः UP के DGP और सहारनपुर SSP को हाईकोर्ट में पेश होने का आदेश, जानें पूरा मामला

Advertisement

मोदी सरकार में रह चुके हैं मंत्री

सांसद चौधरी मोदी सरकार के पहले कार्यकाल के दौरान 2016 से लेकर 2019 तक केंद्रीय कानून और आईटी के राज्य मंत्री रहे। इसके साथ ही वे कई पैनलों के सदस्य और विदेश मामलों की स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे। इसके पहले वे डेटा संरक्षण विधेयक 2019 और जन विश्वास विधेयक 2022 के लिए बनी जेपीसी कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं। चौधरी ने जोधपुर के जयनारायण व्यास विवि से कानून की पढ़ाई की और जोधपुर हाईकोर्ट में कई सालों तक वकालत की। 71 साल के चौधरी आम तौर पर जनता के बीच नहीं रहते हैं, लेकिन अपनी टीम के जरिए वे लोगों से संपर्क में रहते हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः महाराष्ट्र में कब होगा मंत्रालय का बंटवारा, पोर्टफोलियो पर शिवसेना ने क्या कहा?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो