सीताराम येचुरी को क्यों AIIMS में होना पड़ा दाखिल, किस गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं सीनियर नेता
Sitaram Yechury Admitted to AIIMS: सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी को सोमवार को दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। इससे पहले उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था और फिर आईसीयू में शिफ्ट किया गया। फिलहाल वे डाॅक्टरों की निगरानी में हैं। बता दें कि सीताराम येचूरी को तेज बुखार की शिकायत के बाद सोमवार रात में यहां लाया गया था।
अस्पताल के सूत्रों की मानें तो येचुरी शाम को हाॅस्पिटल के आपातकालीन विभाग में भर्ती के लिए गए थे। अस्पताल ने उनकी बीमारी की प्रकृति के बारे में नहीं बताया। सीआईएम सूत्रों की मानें तो वे जांच के लिए गए थे उन्हें निमोनिया के कारण भर्ती कराया गया है। बता दें कि येचूरी का हाल ही में मोतियाबिंद का ऑपरेशन भी हुआ था।
ये भी पढ़ेंः विधानसभा चुनाव में सियासी डेब्यू करेंगी महबूबा मुफ्ती की बेटी, मां की विरासत संभालने को तैयार इल्तिजा
लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं
सीताराम येचूरी सीपीएम के महासचिव हैं। वे लंबे समय से राजनीति में सक्रिय हैं और वामपंथी चेहरा माने जाते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को कोई ज्यादा सफलता नहीं मिली। हालांकि उनकी पार्टी कांग्रेस की अगुवाई वाली इंडिया गठबंधन का चेहरा थी। बता दें कि 1967 में कम्यूनिस्ट पार्टी में टूट के बाद से ही पार्टी अलग-थलग हो चुकी है। ये और बात है कि त्रिपुरा, बंगाल और केरल में पार्टी का लंबे समय तक शासन रहा।
ये भी पढ़ेंः प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते-बोलते कुर्सी से गिरे कांग्रेस नेता, हार्ट अटैक से चली गई जान