whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

महिला पुलिस अधिकारी को सरकारी नंबर पर सिरफिरे ने किए 300 कॉल, कोर्ट ने सुनाई ये कठोर सजा

06:12 PM Aug 08, 2023 IST | Naresh Chaudhary
महिला पुलिस अधिकारी को सरकारी नंबर पर सिरफिरे ने किए 300 कॉल  कोर्ट ने सुनाई ये कठोर सजा

Kerala News: केरल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरे ने महिला पुलिस अधिकारी को परेशान करने के लिए थाने में 300 बार कॉल किया। एक रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी महिला पुलिस अधिकारी पर यौन संबंधों के लिए दबाव बना रहा था। मामला कोर्ट में पहुंचा तो कोर्ट ने आरोपी को तीन साल के कठोर कारावास और 15 हजार रुपये की सजा सुनाई है।

Advertisement

न्यूज साइट लाइव लॉ के अनुसार मामला केरल के कोच्चि का है। अभियोजन पक्ष के अनुसार, आरोपी ने महिला पुलिस अधिकारी के सम्मान को ठेस पहुंचाने और यौन संबंधों के लिए दबाव बनाने के इरादे से लगातार उससे संपर्क किया था।

यह भी पढ़ेंः Independence Day से पहले पाकिस्तान से आई गुड न्यूज, 74 साल बाद गले मिले बिछुड़े भाई-बहन

Advertisement

आरोपी पर ये आरोपी हुए सिद्ध

रिपोर्ट में बताया गया है कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, एर्नाकुलम, सजिनी बीएस ने आरोपी को दोषी करार दिया है। अदालत ने माना है कि अभियोजन पक्ष ने आईपीसी की धारा 354ए के तहत अपराध को साबित कर दिया, लेकिन पीछा करने का आरोप साबित नहीं हो सका।

Advertisement

मामले में पाया गया है कि आरोपी की हरकतों से पुलिस अधिकारी और अन्य स्टाफ सदस्यों को असुविधा, मानसिक पीड़ा और नापसंदगी हुई। इसके अलावा, इससे आम जनता की जानकारी और शिकायतों वाली आपातकालीन फोन कॉलों को सुनने के उनके सार्वजनिक कर्तव्य का निर्वहन नहीं हुआ।

कोर्ट ने की ये टिप्पणी

रिपोर्ट में कहा गया है कि आरोपी की हरकत ने न केवल अभियोजन पक्ष और पुलिस स्टेशन के अन्य स्टाफ सदस्यों को असुविधा, मानसिक पीड़ा और नापसंदगी पैदा की है, बल्कि फोन कॉल में भाग लेने के उनके सार्वजनिक कर्तव्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाला है, जो एक आपातकालीन स्थिति भी हो सकती था।