खड़गे की अधीर पर टिप्पणी से बंगाल में कार्यकर्ता नाराज, पोस्टर पर पोती स्याही
Mallikarjun Kharge comment on Adhir Ranjan: बंगाल में टीएमसी प्रमुख और सीएम ममता बनर्जी की आलोचना के बाद अधीर रंजन चौधरी पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के निशाने पर आ गए हैं। इस बीच कोलकात्ता स्थित पार्टी के कार्यालय में नाराज कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष खड़गे के पोस्टरों पर काली स्याही पोत दी। जानकारी के अनुसार यह सभी स्याही कोलकात्ता में विधान भवन के सामने होर्डिंग्स पर लगे पोस्टरों पर पोती गई है। हालांकि पोस्टर पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी की तस्वीरें भी हैं। लेकिन उनकी तस्वीरों पर स्याही का निशान नहीं है।
घटना की जानकारी सामने आते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोस्टर्स हटा दिए। गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वह सरकार को बाहर से समर्थन देंगी। इस पर टिप्पणी करते हुए बहरामपुर से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उनकी बातों पर भरोसा नहीं किया जा सकता। जिस प्रकार वे बंगाल में हमसें अलग होकर चुनाव लड़ रही हैं। उससे तो लगता है कि वह भाजपा को भी सपोर्ट कर सकती हैं।
Enough of the theatrics, West Bengal Pradesh Congress!
It's time to call out TMC's alleged scams, from recruitment fraud to cattle smuggling, on Bengali TV.
Failure to act risks the same fate as Adhir Ranjan Chowdhury—ousted and humiliated.
Congress, ditch the EVM excuses… pic.twitter.com/0ffWmpht7s
— Locket Chatterjee (Modi Ka Parivar) (@me_locket) May 18, 2024
यह है पूरा मामला
अधीर रंजन के बयान के बाद बिफरी टीएमसी ने इसकी शिकायत कांग्रेस आलाकमान से की। इसके बाद मुंबई में इंडी गठबंधन की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में खड़गे ने कहा कि ममता जी गठबंधन में हमारे साथ हैं। इस बारे में अधीर रंजन फैसला नहीं करेंगे। अंतिम फैसला आलाकमान ही लेंगे। जो लोग इस फैसले से सहमत नहीं होंगे वे बाहर जाएंगे।
खड़गे के बयान पर थोड़ी देर बाद अधीर रंजन ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जो पार्टी कांग्रेस को बंगाल से खत्म करना चाहती है हम उनके साथ कैसे गठबंधन में रहेंगे। यह कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि मेरी ममता जी ने कोई व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है लेकिन मैं पार्टी को राज्य में ऐसे खत्म होते हुए नहीं देख सकता।
ये भी पढ़ेंः ‘मैं बंगाल में कांग्रेस को बर्बाद होते नहीं देख सकता…’ अधीर रंजन का मल्लिकार्जुन खड़गे को जवाब
ये भी पढ़ेंः वसुंधरा राजे ने चुनाव के बीच भाजपा को दिखाए बगावती तेवर! क्यों नहीं किया प्रचार? देखिए Video