Jharkhand Election: पहले चरण में 4 पूर्व CM के रिश्तेदार समेत 6 मंत्रियों की किस्मत दांव पर
Jharkhand First phase Voting Today: झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण की 43 सीटों पर आज 13 नवंबर को मतदान शुरू हो चुका है। पहले चरण के लिए 683 प्रत्याशी मैदान में हैं। पहले चरण में 17 सामान्य, 6 एससी और 20 एसटी सीटों पर चुनाव हो रहा है। एक तरह से देखा जाए तो सुरक्षित सीटों यानि संथाल परगना की सीटों पर आज वोटिंग हो रही है। पहले चरण में हेमंत सोरेन सरकार के 6 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर है।
पहले चरण में पूर्व सीएम चंपई सोरेन, मंत्री रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, मिथिलेश ठाकुर, बैद्यनाथ राम, पूर्व मंत्री सीपी सिंह, सरयू राय, भानू प्रताप शाही, नीरा यादव, नीलकंठ सिंह मुंडा, केएन त्रिपाठी, रामचंद्र चंद्रवंशी, गोपाल कृष्ण पातर, रामचंद्र सहिस समेत कई नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है।
इनकी किस्मत दांव पर
इनके अलावा पूर्व सीएम और ओडिशा के गर्वनर रघुवर दास की बहू पूर्णिमा दास, मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश, चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन, पूर्व सीएम मधु कोड़ा की पत्नी गीता कोड़ा और जेएमएम की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी के भविष्य का फैसला भी होना है। घाटशिला सीट से पूर्व सीएम चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन बीजेपी के टिकट पर मैदान में हैं। उनका मुकाबला जेएमएम विधायक रामदास सोरेन से होना है, सोरेन यहां से दो बार चुनाव जीत चुके हैं। वहीं पोटका सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी चुनाव मैदान में हैं। मीरा मुंडा पहली बार चुनाव लड़ रहीं हैं। उनका मुकाबला जेएमएम के संजीव सरदार से है।
ये भी पढ़ेंः झारखंड में पहले फेज की 43 सीटों पर होगी वोटिंग, 10 राज्यों की 32 सीटों पर भी होंगे उपचुनाव
पिछले चुनाव के नतीजे
बता दें कि आज जिन 43 सीटों पर वोटिंग हो रही है, वहां पर पिछली बार इंडिया गठबंधन ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की थी। जबकि एनडीए को सिर्फ 14 सीटें मिली थी। वहीं दूसरे चरण की 38 सीटों में से इंडिया ने 22 और एनडीए ने 14 सीटें जीती थी। गौरतलब है कि पिछले चुनाव में बीजेपी ने आजसू के साथ गठबंधन नहीं किया था।