झारखंड में सियासी हलचल तेज, क्या CM बनेंगे हेमंत सोरेन? चंपई सोरेन दे सकते हैं इस्तीफा
Jharkhand Politics: झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है। कहा जा रहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री और जमीन घोटाले में फिलहाल जमानत पर बाहर आए हेमंत सोरेन एक बार फिर मुख्यमंत्री बन सकते हैं। सोरेन को 28 जून को जमानत मिली थी। इसी के साथ चंपई सोरेन के इस्तीफा देने की अटकलें भी तेज हो गई हैं। इस सियासी हलचल को इसलिए हवा मिली, क्योंकि सीएम चंपई सोरेन के रांची में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम को रद्द कर दिया। इसी के साथ हेमंत सोरेन ने इंडिया गठबंधन के नेताओं के साथ बुधवार को मीटिंग की है। कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम को अब हेमंत सोरेन के लिए आयोजित किया जाएगा। इससे पहले चंपई सोरेन के इस्तीफे का ऐलान हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, चंपई सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
INDIA गठबंधन के विधायक दल की बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों के साथ बैठक हुई। pic.twitter.com/3A4zdM3DP0
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 3, 2024
हेमंत सोरेन फिर बनेंगे मुख्यमंत्री
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि नई सरकार के गठन की औपचारिकताएं भी उसी के अनुसार शुरू होंगी। इस बारे में चंपई सोरेन के घर पर एक मीटिंग हुई है। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक दल की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि एक बार फिर हेमंत सोरेन राज्य की कमान संभालेंगे। वह आज रात तक सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Hathras Stampede: आखिर कैसे मच जाती है भगदड़? फंस जाएं तो कैसे रहें सेफ? जानिए सब कुछ
आज रात तक इस्तीफा दे सकते हैं चंपई सोरेन
इस मीटिंग में हेमंत सोरेन के साथ ही कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर भी मौजूद रहे। हेमंत सोरेन ने इस मीटिंग के बाद खुद एक्स पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- INDIA गठबंधन के विधायक दल की बैठक में सभी सम्मानित सदस्यों के साथ बैठक हुई। मीटिंग के बाद कहा जा रहा है कि चंपई सोरेन किसी भी वक्त इस्तीफा दे सकते हैं।
Executive President of JMM #HemantSoren is all set to take over the reins of #Jharkhand again.
The decision to install Hemant Soren as new CM was taken at the meeting of INDIA alliance MLAs comprising JMM, Congress and RJD.
This meeting was held at official residence of CM… pic.twitter.com/sPDkttnoC7
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 3, 2024
चंपई सोरेन ने ही रखा प्रस्ताव
झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक नेता के मुताबिक, चंपई सोरेन आज रात तक किसी भी वक्त इस्तीफा दे सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, चंपई सोरेन ने ही मीटिंग में हेमंत सोरेन को सीएम बनाने का प्रस्ताप रखा। जिस पर सहमति बन गई है। आपको बता दें कि चंपई सोरेन ने 2 फरवरी को सीएम की कुर्सी संभाली थी। इससे पहले हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को जमीन घोटाले के तहत मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार किया था। हाल ही में कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा किया है। वह लगभग पांच महीने तक जेल में रहे थे।
ये भी पढ़ें: हाथरस में मची भगदड़ से पहले का Video आपने देखा क्या?
ये भी पढ़ें: हाथरस में 121 मौतों का जिम्मेदार ‘भोले बाबा’ बेकसूर कैसे?
ये भी पढ़ें: सत्संग के आयोजकों की लिस्ट देखें, इनके खिलाफ FIR दर्ज