JPSC Paper Leak: झारखंड के तीन शहरों में पेपर लीक, वीडियो वायरल; जांच के आदेश
JPSC Paper Leak: झारखंड में रविवार को झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) का प्रीलिम्स एग्जाम था। इस दौरान राज्य के चतरा, जामताड़ा और धनबाद से इस पेपर के लीक होने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन जगहों पर परीक्षार्थी खुले में ओएमआर शीट लेकर सेंटर की क्लासों से बाहर घूमते और नकल करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
झारखंड के चतरा और जामताड़ा में JPSC का प्रश्न पत्र लीक, वीडियो वायरल pic.twitter.com/eGBaz5MQlO
— Amit Kasana (@amitkasana6666) March 17, 2024
परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे
बता दें यह झारखंड की 11वीं जेपीएससी परीक्षा है। जामताड़ा में स्थित जेजेएस कॉलेज मिहिजाम में छात्रों ने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र पहुंचने से पहले ही प्रश्नपत्रों की सील तोड़ी जा चुकी थी। छात्रों का आरोप था कि परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे। सेंटर पर मौजूद शिक्षकों ने नकल कर रहे लोगों को नहीं रोका। कुछ छात्र कक्षा से बाहर जाकर पेपर कर रहे थे और कई लोगों के पास मोबाइल फोन थे जबकि परीक्षा में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
परीक्षा केंद्रों के बाहर ग्रुप में बैठकर पेपर करते छात्रों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यह वीडियो जामताड़ा, धनबाद समेत अलग-अलग जगहों के बताए जा रहे हैं। इन वीडियो को नेटिजन्स जमकर शेयर और लाइक कर रहे हैं। जब मामला तूल पकड़ने लगा तब कहीं जाकर स्थानीय प्रशासन हरकत में आया।
साइबर क्राइम एक्सपर्ट कर रहे जांच
सूचना मिलने पर परीक्षा केंद्रों पर जिल उपायुक्त, उपविकास आयुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी समेत स्थानीय पुलिस पहुंची। किसी तरह परीक्षार्थियों को शांत करवाया गया। पुलिस के अनुसार वायरल वीडियो को साइबर क्राइम एक्सपर्ट जांच कर रहे हैं। सेंटर पर पेपर पहुंचने से पहले सील टूटने संबंधी सभी आरोपों की जांच की जा रही है। रविवार को इस एग्जाम में बड़ी संख्या में छात्र बैठे थे।
ये भी पढ़ें: इंग्लिश में ऑनर्स, हो चुकी है जेल, कौन हैं दत्तात्रेय होसबाले? जिन्हें दूसरी बार चुना गया RSS का सरकार्यवाह