क्या शादीशुदा भी बन सकते हैं अग्निवीर? वायुसेना में भर्ती शुरू, यहां जानें पूरी डिटेल्स
IAF Agniveer Recruitment Resgistration Details: भारतीय वायुसेना का हिस्सा बनने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन एयरफोर्स (IAF) ने अग्निवीर योजना के तहत आवेदन जारी कर दिया है। सेना में जाने की इच्छा रखने वाले युवा अग्निवीर स्कीम की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि अग्निवीर में जाने के लिए क्या आयु सीमा और योग्यता निर्धारित की गई है?
आवेदन की तारीख
IAF में अग्निवीर भर्ती का आवेदन आज यानी 8 जुलाई से शुरू हो गया है। सुबह 11 बजे से बाद से छात्र अग्निवीर वायु के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई तय की गई है। 28 जुलाई की रात 11 बजे रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा।
आयु सीमा
IAF के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार 3 जुलाई 2004 से 3 जनवरी 2008 के बीच जन्में युवा अग्निवीर वायु में आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयु सीमा 17.5 से लेकर 21 साल निर्धारित की गई है। हालांकि आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।
अविवाहित होना जरूरी
पुरुष और महिलाएं दोनों अग्निवीर में आवेदन कर सकते हैं। हालांकि अग्निवीर वायु में भर्ती की एक शर्त शादी ना करना भी है। अविवाहित युवा ही आवेदन करने के योग्य होंगे। वहीं 4 साल की नौकरी के दौरान भी उन्हें विवाह करने की अनुमति नहीं मिलेगी।
Indian Air Force Agniveer Recruitment Notification पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शैक्षिक योग्यता
अग्निवीर वायु भर्ती में आवेदन करने के लिए गणित, भैतिक विज्ञान और अंग्रेजी जैसे विषयों से 12वीं पास होना आवश्यक है। 12वीं में 50 प्रतिशत नंबर और सिर्फ अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक से पास होना भी जरूरी है। इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज से 50 प्रतिशत अंक के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाले युवा भी अग्निवीर वायु के लिए आवेदन भर सकते हैं। वहीं अंग्रेजी में 50 प्रतिशत अंक के साथ डिप्लोमा की डिग्री भी होनी चाहिए।
सैलरी
अग्निवीर वायु भर्ती में चयन होने के बाद छात्रों को 4 साल तक सर्विस करनी होगी। इसके बाद 25 प्रतिशत युवाओं को पर्मानेंट कमीशन में नियुक्त किया जाएगा और 75 प्रतिशत युवा सेवा मुक्त हो जाएंगे। अग्निवीर वायु की शुरुआती सैलरी 30 हजार होगी। हर साल सैलरी में बढ़ोत्तरी होगी और 48 लाख का जीवन बीमा भी दिया जाएगा। 4 साल बाद सेवा मुक्त होने वाले युवाओं को 10 लाख रुपये का सेवा निधि पैकेज मिलेगा।
3 फेज में होगी परीक्षा
अग्निवीर वायु भर्ती परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। पहले चरण में वैकल्पित परीक्षा होगी। दूसरे चरण में लिखित परीक्षा कंडक्ट करवाई जाएगी। दोनों चरण पास करने के बाद युवाओं का फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा। इसी के आधार पर भारतीय वायुसेना के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- पति से मिला धोखा, 15 दिन में टूटी शादी; UPSC पास करने का लिया संकल्प और बन गई IRS ऑफिसर