whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Amazon India ने शहरों में निकालीं एक लाख वैकेंसी, फेस्टिव सीजन को देखते उठाया बड़ा कदम

Amazon India Jobs: एक तरफ जब कंपनियां अपने कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखा रही हैं, ऐसे में अमेजन इंडिया ने लाखों को नौकरी पर रखा है। अमेजन इंडिया ने ये फैसला त्योहारी सीजन को देखते हुए लिया है।
09:34 AM Sep 13, 2024 IST | Shabnaz
amazon india ने शहरों में निकालीं एक लाख वैकेंसी  फेस्टिव सीजन को देखते उठाया बड़ा कदम

Amazon India Jobs: देशभर में दीपावली की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दौरान लोग खूब शॉपिंग करते हैं। इसी को देखते हुए अमेजन इंडिया ने लाखों कर्मचारियों को नौकरी पर रखा है। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि अमेजन इंडिया ने तेज और विश्वसनीय डिलीवरी करने के लिए आगामी त्योहारी सीजन से पहले 1.1 लाख से अधिक नौकरियां दी हैं।

Advertisement

अमेजन इंडिया ने ये भर्तियां मुंबई, दिल्ली, पुणे, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ और चेन्नई जैसे शहरों में की हैं। लाखों लोगों को नौकरी पर रखने का मकसद तेजी के साथ सामान की डिलीवरी करना है।

ये भी पढ़ें... Coca Cola ने बंद कर दी अपनी सबसे ‘हेल्दी’ ड्रिंक, फैंस को बोला सॉरी; क्या रही वजह?

Advertisement

1 लाख से ज्यादा भर्तियां

कंपनी के बयान में केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मनसुख मंडाविया के हवाले से कहा गया, 'भारत में 1 लाख से अधिक मौसमी रोजगार के अवसर पैदा करने की अमेजन का एक सराहनीय कदम है।' उन्होंने कहा कि यह देखना बहुत अच्छा है कि कंपनी इन भूमिकाओं के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं और विकलांग व्यक्तियों को काम पर रख रही है।' आपको बता दें कि कंपनी ने हजारों महिलाओं और लगभग 1900 विकलांग लोगों को काम पर रखा है।

Advertisement

त्योहार में बढ़ेंगे ऑर्डर

भारत में दीपावली का त्योहार आने वाला है। इसपर कंपनी का कहना है कि 'हम इस त्योहारी सीजन में भारत में हर उस जगह पर डिलीवरी करेंगे जहां तक हमारी पहुंच है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 1.1 लाख से ज्यादा लोगों को काम पर रखा है। अमेजन इंडिया के ऑपरेशंस के वीपी अभिनव सिंह ने कहा, 'इस दौरान ऑर्डर में बहुत बढ़ोतरी देखी गई है।'

आपको बता दें कि अमेजन इंडिया ने प्रोजेक्ट आश्रय जैसी पहल भी शुरू की है जो दिल्ली एनसीआर, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में डिलीवरी करने वालों के लिए आराम करने की जगह देती है।

ये भी पढ़ें... Bank Holidays: 1 या 2 दिन नहीं, लगातार 6 दिन बैंक रहेंगे बंद, जानें आपके शहर कब होगी बैंकों की छुट्टी?

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो