whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 600 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें कैसे करें अप्लाई

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 600 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह मौका उन उम्मीदवारों के लिए है जो बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाना चाहते हैं। इच्छुक उम्मीदवार कैसे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की अंतिम तारीख क्या है आइए जानते हैं...
03:41 PM Oct 14, 2024 IST | Ashutosh Ojha
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में 600 अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन शुरू  जानें कैसे करें अप्लाई
Bank of Maharashtra

यदि आप बैंक में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BOM) ने 600 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार 14 अक्टूबर 2024 से बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2024 है, इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Advertisement

आवेदन करने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता

उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जिस राज्य से आप आवेदन कर रहे हैं, वहां की स्थानीय भाषा का ज्ञान भी आवश्यक है। आयुसीमा और अन्य पात्रता का निर्धारण 30 जून 2024 को आधार मानकर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। https://bankofmaharashtra.in/writereaddata/documentlibrary/ccbfbfc3-69ae-40a2-a596-c347e0eccc72.pdf

आवेदन करने के लिए लिए कितनी होनी चाहिए उम्र

इस पद के लिए आवेदन करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 20 साल होनी चाहिए और अधिकतम 28 साल हो सकती है। हालांकि, अगर आप आरक्षित वर्ग से आते हैं, जैसे SC/ST/OBC, तो आपको नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी

Advertisement

ट्रेनिंग और स्टाइपेंड

ट्रेनिंग का समय 1 साल का होगा। इस दौरान चयनित उम्मीदवारों को हर महीने ₹9,000 का स्टाइपेंड (वेतन) दिया जाएगा, ताकि वे ट्रेनिंग के समय अपनी जरूरतें पूरी कर सकें।

Advertisement

उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाएगा

इस पद के लिए किसी भी तरह की लिखित परीक्षा नहीं होगी। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा, यानी आपकी शैक्षणिक योग्यता और अंकों के आधार पर फैसला किया जाएगा कि किसे चुना जाएगा।

आवेदन करने के लिए कितना देनी होगी फीस

अनारक्षित/EWS/OBC वर्ग के लिए ₹150 + GST, SC/ST वर्ग के लिए ₹100 + GST आवेदन शुल्क रहेगा। PwBD अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रहेगा।

कैसे करें आवेदन

बैंक ऑफ महाराष्ट्र की आधिकारिक वेबसाइट bankofmaharashtra.in पर जाएं। भर्ती सेक्शन में जाकर अप्रेंटिस भर्ती के लिए लिंक पर क्लिक करें। पहले रजिस्ट्रेशन करें और फिर आवेदन फॉर्म भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करके प्रक्रिया पूरी करें।

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो