Sarkari Naukri: युवाओं के लिए शानदार मौका, इस सेक्टर में निकली 184 पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई
Sarkari Naukri 2024: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और छत्तीसगढ़ में रहते हैं तो आपके लिए बहुत बड़ा मौका आया है। इसमें छत्तीसगढ़ की सरकार के आयुष विभाग में 184 वैकेंसी निकाली गई है। ये युवाओं के लिए शानदार मौका है, जिससे वह अपनी योग्यता के हिसाब से अप्लाई कर सकते हैं।
बता दें कि हाल ही में विभाग ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है, जिसमें सूचना और विज्ञापन के जरिए इन वैकेंसी की पूरी जानकारी दी गई है। आप वेबसाइट के जरिए इसके बरे में जानकारी पा सकते हैं। यहां भी हम आपको इन सभी पदों पर वैकेंसी से जुड़ी सभी जानकारी देने जा रहे हैं। आइये इसके बारे में जानते हैं।
इस पदों पर निकली भर्ती
हेल्थ डिपार्टमेंट यानी आयुष विभाग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इन सभी रिक्तियों के लिए के सूचना जारी की है। आप डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट govthealth.cg.gov.in के जरिए इसके बारे में सारी जानकारी पा सकते हैं।
डिपार्टमेंट ने 184 पदों पर वैकेंसी निकाली है, जिसमें आयुष डॉक्टर (पोस्ट ग्रेजुएट – आयुर्वेद) के लिए 10 वैकेंसी, आयुष डॉक्टर (पोस्ट ग्रेजुएट हेल्दी सर्कल) के लिए 20 वैकेंसी, आयुष डॉक्टर (पोस्ट ग्रेजुएट – होम्योपैथी) 02 वैकेंसी, आयुष डॉक्टर (पोस्ट ग्रेजुएट – यूनानी) 01 पद, आयुष डॉक्टर (ग्रेजुएट – आयुर्वेद) 120 वैकेंसी, आयुष डॉक्टर (ग्रेजुएट – होम्योपैथिक) 23 वैकेंसी और आयुष डॉक्टर (ग्रेजुएट – यूनानी) के लिए 8 वैकेंसी निकाली गई है।
एप्लिकेशन फीस और एज लिमिट
आयुष विभाग ने अपने नोटिफिकेशन में इन वैकेंसी के लिए एप्लिकेशन फीस और एज लिमिट की भी जानकारी दी है। सबसे पहले एप्लिकेशन फीस की बात करते हैं- अनारक्षित वर्ग के लिए एप्लिकेशन फीस 400 रुपये है, वहीं पिछड़े वर्ग के लिए 300 और दिव्यांगों और अन्य के लिए यह फीस 200 रुपये तय की गई है। एज लिमिट की बात करें तो इसकी लिमिट 18 वर्ष से 65 वर्ष तय की गई है। इन रिक्तियों के लिए आप 5 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।
jobs in Chhattisgarh
यह भी पढ़ें - बिहार में निकली 15000 वैकेंसी, क्लर्क से लेकर असिस्टेंट तक भर्ती, जानें कैसे होगी नियुक्ति
कैसे करें आवेदन
इन सभी वैकेंसी के लिए आप आयुष विभाग की ऑफीशियल वेबसाइट govthealth.cg.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यहां आपको आयुष सेक्शन में जाना होगा, यहां आपको भर्ती सेक्शन मिलेगा। इसको सेलेक्ट करने के बाद आपको विज्ञापन और सूचना टैग देखने को मिलेगा। विज्ञापन नोटिफिकेशन में ही आपको आवेदन पत्र मिलेगा , जिसे आप भर सकते हैं।
इस फॉर्म को भरने के बाद आप इसे जरूरी डाक्यूमेंट्स, सिग्नेचर और फोटोग्राफ अपलोड करके सरकारी डाक के जरिए भेज सकते हैं। पेमेंट करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। इसके बाद आप फॉर्म को री-चेक करके फॉर्म को सबमिट करें।