whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

सरकारी नौकरियों का पिटारा खुला, राजस्थान-चंडीगढ़ और पंजाब में भर्ती शुरू, जानें कब से और कैसे करें अप्लाई?

Government Recruitment 2024 Latest Updates: चंडीगढ़, पंजाब और राजस्थान में सरकारी नौकरियों का पिटारा खुला है। 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कर चुके नौजवान इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। रेल व्हील फैक्ट्री में भी भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जानें चारों भर्तियों से जुड़ी अहम जानकारियों और आवेदन करने की प्रक्रिया...
01:50 PM Mar 02, 2024 IST | Khushbu Goyal
सरकारी नौकरियों का पिटारा खुला  राजस्थान चंडीगढ़ और पंजाब में भर्ती शुरू  जानें कब से और कैसे करें अप्लाई
युवाओं के लिए सरकार नौकरी पाने का सुनहरा मौका है।

Chandigarh Punjab Rajasthan Government Recruitment 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले देश में सरकार नौकरियों का पिटारा खुला है। जहां इंडियन रेलवे में की रेल व्हील फैक्ट्री में अप्रेंटिस के 192 पदों पर भर्ती निकली है, वहीं चंडीगढ़ शिक्षा विभाग 303 ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) की भर्ती कर रहा है।

Advertisement

पंजाब में वेटेरिनरी अफसरों के 300 पद भरे जाने हैं। राजस्थान में भी कृषि अधिकारी के 25 पद भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। नोटिफिकेशन जारी हो गए हैं और 10वीं से लेकर BEd कर चुके युवक-युवतियां इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जानें भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां...

Advertisement

Advertisement

चंडीगढ़ में निकली ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स की भर्ती

चंडीगढ़ शिक्षा विभाग में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर्स (TGT) के 303 पद खाली है। इन पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए हैं। 26 फरवरी से आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 18 मार्च तक जारी रहेगी। भर्ती में शामिल होने के लिए ग्रेजुएशन और BEd कर चुके युवक-युवतियां अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए chdeducation.gov.in पर लॉगइन कर सकते हैं। भर्ती होने के इच्छुक आवेदन की उम्र 21 से 37 साल होनी चाहिए।

पंजाब में 300 पदों के लिए मांगे गए आवेदन

पंजाब में वेटेनरी साइंस एंड एनिमल हस्बेंडरी डिपार्टमेंट में पशुचिकित्सा अधिकारियों (Veterinary Officer) के 300 पद खाली हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए एक मार्च से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 28 मार्च तक चलेगी। आवेदन करने के इच्छुक ग्रेजुएट युवक और युवतियां ppsc.gov.in पर लॉगइन करके अप्लाई कर सकते हैं। भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 37 साल होनी चाहिए।

पंजाब लोक सेवा आयोग (PPSC) द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदक का मान्यता प्राप्त संस्थान से वेटेरिनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। आवेदक पंजाब का निवासी होना चाहिए। आवेदन करने की फीस जनरल कैटेगरी के 750 रुपये, SCST और PWD वर्ग के लिए 500 रुपये है। रिटन एग्जाम होगा।

राजस्थान में कृषि अधिकारियों के 25 पद खाली

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 25 कृषि अधिकारी (Agriculture Officer) भर्ती करने के लिए आवेदन मांगे हैं। आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करके आवेदन किया जा सकता है। 7 मार्च से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और 5 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकेंगे।

भर्ती में शामिल होने के इच्छुक लोगों की उम्र कम से कम 20 साल और ज्यादा से ज्यादा 40 साल होनी चाहिए। मान्यता प्राप्त संस्थान से कृषि या बागवानी में ग्रेजुएट होना चाहिए। रिटन एग्जाम के जरिए सेलेक्शन होगा। आवेदन को राजस्थान में होने वाली खेती संबंधी हर प्रकार की जानकारी होनी चाहिए।

रेलवे में अप्रेंटिसशिप करने का मौका

इंडियन रेलवे युवाओं को अप्रेंटिसशिप करने का मौका दे रहा है। भर्ती होने के इच्छुक 10वीं पास नौजवान रेल व्हील फैक्ट्री की वेबसाइट rwf.indianrailways.gov.in पर लॉगइन करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। फॉर्म भरकर उनकी हार्ड कॉपी भी दफ्तर में पोस्ट करनी होगी। आवेदक के पास ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए। उसकी उम्र कम से कम 15 साल और ज्यादा से ज्यादा 24 साल होनी चाहिए। कुल 192 पद खाली है। आवेदन प्रक्रिया 23 फरवरी से चल रही है। 22 मार्च आवेदन करने की आखिरी तारीख है। सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा।

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो