हिमाचल प्रदेश पुलिस में 1000 से ज्यादा सिपाही होंगे भर्ती, जानें क्या होनी चाहिए योग्यता और कैसे किया जाएगा चयन
Government Jobs: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने हाल ही में राज्य की पुलिस में 1088 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती में 708 पद पुरुषों के लिए और 380 पद महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है।
उम्मीदवारों का कैसे किया जाएगा चयन
फिजिकल एग्जामिनेशन (PST और PET): भर्ती प्रक्रिया का पहला चरण फिजिकल एग्जामिनेशन है। इसमें शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) शामिल होगा। यह परीक्षण हिमाचल प्रदेश पुलिस द्वारा आयोजित किया जाएगा।
लिखित परीक्षा: शारीरिक परीक्षण में पास होने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होगी। यह परीक्षा MCQ पर आधारित होगी और इसमें निगेटिव मार्किंग भी होगी।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन: लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
आवेदन करने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता
उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवार केवल अपने जिले से ही आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए कितनी देनी होगी फीस
पुरुष (जनरल और गैर EWS) के लिए 600 रुपये, SC/ST/OBC/EWS के लिए 150 रुपये शुल्क रहेगा। वहीं महिलाएं उम्मीदवारों के लिए आवेदन निःशुल्क है।
कितनी होगी सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को वेतन बैंड 3 के अनुसार 20,200 रुपये से 64,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा।