whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने का गोल्‍डन चांस, 12वीं पास करें आवेदन

Indian Army: क्या आप सेना में लेफ्टिनेंट बनने का सपना देखते हैं? अगर हां, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। भारतीय सेना ने 12वीं पास लोगों के लिए लेफ्टिनेंट के पदों पर भर्ती निकाली है। आइए जानते हैं...
02:03 PM Oct 10, 2024 IST | Ashutosh Ojha
इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनने का गोल्‍डन चांस  12वीं पास करें आवेदन
Indian Army

Indian Army: अगर आपमें भी देश सेवा का जज्‍बा है और इंडियन आर्मी ज्वाइन करने का सपना देखते हैं, तो आपके लिए यह बेहतरीन मौका है। इंडियन आर्मी ने टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-53) भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके साथ ही, इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2024 है, जिसके बाद फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

Advertisement

जानें कितनी हैं वैकेंसी

यह भर्ती 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-53) के तहत हो रही है। वैकेंसी की पूरी जानकारी और आधिकारिक नोटिफिकेशन का लिंक नीचे दिया गया है।
https://joinindianarmy.nic.in/writereaddata/Portal/NotificationPDF/NOTIFICATION_FOR_TES-53_COURSE.pdf

क्‍या होनी चाहिए योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) में कम से कम 60% अंक होना अनिवार्य है। साथ ही, JEE Mains 2024 परीक्षा भी पास होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें।

Advertisement

आवेदन करने के लिए लिए कितनी होनी चाहिए उम्र

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 16 वर्ष 6 महीने और अधिकतम 19 साल 6 महीने होनी चाहिए। जन्मतिथि 2 जनवरी 2006 से पहले और 1 जनवरी 2009 के बाद नहीं होनी चाहिए।

Advertisement

जानें कितनी मिलेगी सैलरी

चयनित कैंडिडेट को ट्रेनिंग के दौरान प्रति माह ₹56,100 वेतन मिलेगा। ट्रेनिंग की अवधि 4 साल होगी, जिसके बाद लेफ्टिनेंट के पद पर पोस्टिंग होगी।

उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाएगा

उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग, SSB इंटरव्यू, मेडिकल और मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। आवेदन का कोई शुल्क नहीं है।

कौन कर सकता है आवेदन

इंटरव्यू के लिए कटऑफ संभावित रूप से दिसंबर के पहले हफ्ते में जारी की जाएगी। इस भर्ती के लिए केवल अविवाहित पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो