whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

ITBP में निकली भर्ती, सैलरी ₹1 लाख से ज्यादा, जानिए कैसे करें आवेदन

ITBP Recruitment: ITBP ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। अगर आप शारीरिक रूप से फिट हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। चलिए जानते हैं कि किन-किन पदों के लिए भर्ती निकली है, योग्यता क्या होनी चाहिए और आवेदन कैसे करें...
12:08 PM Oct 24, 2024 IST | Ashutosh Ojha
itbp में निकली भर्ती  सैलरी ₹1 लाख से ज्यादा  जानिए कैसे करें आवेदन
ITBP Recruitment 2024

ITBP Recruitment: अगर आप पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल, और कांस्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इस भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2024 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 14 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क भरने की आखिरी तारीख भी यही है।

Advertisement

पदों की जानकारी

टेलीकम्युनिकेशन विभाग में भर्ती के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकाली गई हैं। इसमें सब इंस्पेक्टर (SI) टेलीकम्युनिकेशन के लिए 92 पद, हेड कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन के लिए 383 पद और कांस्टेबल टेलीकम्युनिकेशन के लिए 51 पद शामिल हैं। कुल मिलाकर 526 वैकेंसी उपलब्ध हैं।

आवेदन करने के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता

इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास या ग्रेजुएट होना जरूरी है। योग्यता से जुड़ी और जानकारी भर्ती के डिटेल्ड एडवरटाइजमेंट में मिलेगी, जिसे आप जल्द ही ITBP की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। शॉर्ट नोटिफिकेशन देखने के लिए इस लिंक पर जा सकते हैं। https://shorturl.at/ROYRm

Advertisement

ITBP

Advertisement

आवेदन करने के लिए लिए कितनी होनी चाहिए उम्र

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 18 से 20 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 23 से 25 वर्ष होनी चाहिए। मतलब, उम्मीदवार की उम्र इस दायरे में होनी जरूरी है। इसके अलावा, जो उम्मीदवार आरक्षित वर्ग (जैसे एससी, एसटी, ओबीसी) से आते हैं, उन्हें अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी, ताकि उन्हें भर्ती प्रक्रिया में कुछ अतिरिक्त लाभ मिल सके।

कितनी मिलेगी सैलरी

इस भर्ती में चुने गए उम्मीदवारों को हर महीने ₹21,700 से लेकर ₹1,12,400 तक सैलरी मिलेगी। सैलरी कितनी होगी, यह पद और उम्मीदवार की योग्यता के आधार पर तय की जाएगी। यानी उम्मीदवार की योग्यता जितनी ज्यादा होगी, उसकी सैलरी भी उतनी ही ज्यादा होगी।

उम्मीदवारों का चयन कैसे किया जाएगा

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कई चरणों में किया जाएगा। सबसे पहले, एक लिखित परीक्षा होगी। इसके बाद शारीरिक परीक्षण (Physical Test) होगा, जिसमें शारीरिक क्षमता को परखा जाएगा। इसके बाद स्किल टेस्ट लिया जाएगा, जो पद के हिसाब से जरूरी है। फिर उम्मीदवारों के दस्तावेजों की जांच (Document Verification) की जाएगी, ताकि उनकी शैक्षणिक योग्यता और अन्य प्रमाणपत्र सही हों। अंत में, मेडिकल परीक्षण (Medical Test) होगा, जिसमें यह देखा जाएगा कि उम्मीदवार शारीरिक रूप से पूरी तरह से फिट हैं या नहीं। इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने के बाद ही उम्मीदवार का चयन किया जाएगा।

आवेदन करने के लिए कितना देनी होगी फीस

सब इंस्पेक्टर के लिए आवेदन शुल्क ₹200 है। हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के लिए ₹100 आवेदन शुल्क रखा गया है। महिलाओं, एक्स-सर्विसमैन, SC/ST वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी।

यह भी पढ़ें – NICL में 500 सहायक पदों पर निकली भर्ती, ₹39,000 तक मिलेगी सैलरी, जानें कैसे करें आवेदन

Open in App Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो