MPSC Job 2024: SI और टैक्स इंस्पेक्टर के लिए निकलीं 480 वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई
Sarkari Naukri: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) ने महाराष्ट्र सरकार के अलग-अलग डिपार्टमेंट में ग्रुप बी के लिए कई वैकेंसी निकाली है। अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में है तो यह आपके लिए बहुत बड़ा मौका है। आयोग ने इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया है। बता दें कि आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। MPSC ने कुल 480 पदों पर वैकेंसी निकाली है।
इसके तहत स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती की जाएगी। MPSC ग्रुप बी भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस https://mpsc.gov.in/ पर शुरू की गई है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
MPSC ने जारी किया नोटिफिकेशन
MPSC ने अपने वेबसाइट के जरिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें इन वैकेंसी से जुड़ी जानकारी दी गई है। आप इस नोटिफिकेशन को आप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप लोग महाराष्ट्र में सरकारी नौकरी में शामिल होना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है। MPSC ने आधिकारिक वेबसाइट https://mpsc.gov.in/ के जरिए ग्रुप बी पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करना शुरू कर दिया है। असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और स्टेट टैक्स इंस्पेक्टर के लिए एज लिमिट 18 से 38 साल और पुलिस एसआई के लिए एज लिमिट 19 से 31 साल बताई गई है। योग्यता की बात करें तो इसके लिए ग्रेजुएशन या उसके समान डिग्री लेनी होगी।
यह भी पढ़ें - Sarkari Naukri: हाईकोर्ट में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए 3000 से ज्यादा वैकेंसी, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई
कितनी होगी सैलरी ?
इस सभी पदों के लिए सैलरी 38,600 रुपये से 1,22,800 रुपये तय की गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 4 नवंबर 2024 तय की गई है। इसमें परीक्षा के द्वारा लोगों का चयन किया जाएगा। बता दें कि प्रीलिम परीक्षा की तारीख 5 जनवरी तय की गई है। प्रीलिम परीक्षा पास करने के बाद मैन्स परीक्षा होगी , जिसके बाद कैंडिडेट को इंटरव्यू देना होगा।
कैसे करें अप्लाई?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट यानी https://mpsc.gov.in/ पर जाना होगा। इसके अलावा आप होमपेज के सबसे ऊपर एक ऑनलाइन फैसिलिटी टैब पर जा सकते हैं। यहां आपको स्क्रीन पर एक ड्रॉप-डाउन मेनू मिलेगा। यहां आपको ऑनलाइन अप्लाई सिस्टम पर क्लिक करना है । यहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद आपको ईमेल आईडी और फोन पर ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद आप आसानी से फॉर्म भर सकते है और पेमेंट कर सकते हैं।