whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.

12वीं पास के लिए पंजाब पुलिस में बंपर भर्ती, कैसे और कहां करें आवेदन?

Police Recruitment 2024: अगर आप पुलिस में नौकरी करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए शानदार भर्ती निकली है। अप्लाई करने के लिए आपका 12वीं होना जरूरी है। जानें कितने पदों पर निकली भर्ती और कैसे करें आवेदन?
07:16 PM Apr 03, 2024 IST | Prerna Joshi
12वीं पास के लिए पंजाब पुलिस में बंपर भर्ती  कैसे और कहां करें आवेदन
Police Recruitment 2024 Sarkari Jobs

Police Recruitment 2024: पुलिस में नौकरी करने का शानदार मौका आप गंवा सकते हैं। पंजाब पुलिस विभाग की तरफ से जिला पुलिस कैडर के 970 और सशस्त्र पुलिस कैडर के 776 रिक्त पदों पर भर्ती चल रही है। जो लोग पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहे हैं वह इसमें शामिल होने के लिए जल्द आवेदन कर लें क्योंकि 4 अप्रैल 2024 आवेदन की आखिरी तारीख है।

कहां करें अप्लाई?

एप्लीकेशन प्रोसेस बेहद आसान है। आप ऑनलाइन ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, अप्लाई करने से पहले पहले योग्यता के बारे में जरूर जान लें।

कैसे करें अप्लाई?

  1. आवेदन करने के लिए punjabpolice.gov.in पर जाएं।
  2. यहां रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
  3. Punjab Police Recruitment-2024 लिंक दिखेगा, उसपर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  4. मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट कर दें।
  5. आखिर में, एप्लीकेशन फीस जमा करें और भरे हुए फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

यह भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए बंपर भर्ती निकली, रेलवे में 9144 पद खाली, जानें कैसे और कब तक करें आवेदन?

कैसे चुना जाएगा?

कॉन्स्टेबल पदों पर चुने जाने के लिए उम्मीदवारों को लिखित एग्जाम, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट (PST), डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा। इन सब में सफल होने के बाद व्यक्ति को फाइनल मेरिट लिस्ट में जगह मिलेगी।

एलिजिबिलिटी और क्राइटेरिया

इन पदों पर अप्लाई करने के लिए एप्लिकेंट का पात्र होना जरूरी है। जानें एलिजिबिलिटी और क्राइटेरिया:

  • उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 पास होना चाहिए।
  • अप्लाई करने वाले की उम्र कम-से-कम 18 साल और ज्यादा-से-ज्यादा 28 साल होनी चाहिए।
  • रिजर्व कैटेगरी से आने वाले लोगों की मैक्सिमम आयु सीमा में नियमों के मुताबिक छूट दी जाएगी।
  • उम्र 1 जनवरी 2024 को ध्यान में रखकर गिनी जाएगी।
  • उम्र में छूट सिर्फ पंजाब के रहने वाले आवेदक को दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: इन जगहों पर नहीं आ सकती मंदी, छंटनी के दौर में भी बच जाएगी आपकी जॉब

Open in App Tags :
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो