whatsapp
For the best experience, open
https://mhindi.news24online.com
on your mobile browser.
Advertisement

Railway का जॉब पोर्टल लॉन्च, विभाग में बंपर भर्तियां निकलीं, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Railway Recruitment: रेल मंत्रालय ने सरकारी नौकरी में अप्लाई करने के लिए के लिए भर्ती मंच लॉन्च किया है। इसके जरिए डायरेक्ट भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं। हाल ही में रेलवे में भर्तियां निकली हैं, जिसमें इन स्टेप्स में आवेदन कर सकते हैं।
10:52 AM Sep 26, 2024 IST | Shabnaz
railway का जॉब पोर्टल लॉन्च  विभाग में बंपर भर्तियां निकलीं  ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

Railway Recruitment: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने NON TECHNICAL POPULAR CATEGORIES में अंडर ग्रेजुएट के लिए पोस्ट निकाली हैं। इसमें आयु सीमा 18 से 33 के बीच रखी गई है। कुछ जगह पर आयु में छूट भी मिलेगा। रेलवे ने इसकी जानकारी एक्स पर दी है। रेलवे ने इसमें अप्लाई करने के लिए एक पोर्टल लॉन्च किया। रेलवे ने कहा कि रेल मंत्रालय ने गर्व से भारत का पहला सुलभ भर्ती मंच http://rrbapply.gov.in लॉन्च किया है।

Advertisement

3445 पदों पर निकली भर्तियां

रेल मंत्रालय ने कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, अकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट और ट्रेन क्लर्क की पोस्ट शामिल है। इन पोस्टों में अप्लाई करने के लिए ये देखना होगा कि उम्मीदवार सभी पात्रता शर्तों को पूरा करते हों। इसके साथ ही रेलवे ने सीईएन का पैरा डी 20.0 और फर्जी वेबसाइटों और नौकरी से बहुत सावधान रहने की सलाह दी है। आवेदन केवल ऑनलाइन और आरआरबी वेबसाइटों के माध्यम से जमा किए जाएंगे।

Advertisement

Advertisement

क्या होनी चाहिए योग्यता?

1- इस अधिसूचना के तहत इन पदों पर आवेदन करने वाले आयु, शैक्षणिक सहित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करते हों।
2- उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास योग्यता(मानदंड) और चिकित्सा मानक(मानदंड) हैं।
3- मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से अपेक्षित शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता होनी चाहिए।
4- संस्थान ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि यानी 20.10.2024 तक होगी।

Railway Recruitment 2024

कैसे किया जाएगा चुनाव?

1- कंप्यूटर आधारित टाइपिंग स्किल टेस्ट (टीएसटी) होगा।
2- अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट और जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट के लिए टाइपिंग स्किल टेस्ट।
3- इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण होगा।
4- कमर्शियल कम टिकट क्लर्क और ट्रेन क्लर्क के लिए दो टेस्ट होंगे।
5- स्टेज सीबीटी के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और हेल्थ टेस्ट होगा।

Railway Recruitment 2024

ऊपर दिए गए सभी टेस्ट क्लीयर करने के बाद कॉल लेटर दिया जाएगा। जिसको आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। इस दौरान आरआरबी भर्ती के संबंध में सभी सूचनाएं मोबाइल और ई-मेल पर भेजी जाएंगी। इसके लिए मोबाइल नंबर को एक्टिव रखें।

Open in App
Tags :
Advertisement
tlbr_img1 दुनिया tlbr_img2 ट्रेंडिंग tlbr_img3 मनोरंजन tlbr_img4 वीडियो