BSF, SSB, CRPF में निकली बंपर भर्ती! महिलाओं के लिए रजिस्ट्रेशन होगा फ्री, देखें कैसे करना है अप्लाई?
Sarkari Naukri: CAPF, ITBP, BSF, SSB, CRPF और असम राइफल्स मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 के भर्तियां मांगी गई हैं। इनमें करीब 345 पदों के लिए आवेदन किए जाएंगे। जो उम्मीदवार इस आईटीबीपी और सीएपीएफ मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 में रुचि रखते हैं वह अक्टूबर में इसमें ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां पर जानें अधिसूचना में आईटीबीपी मेडिकल ऑफिसर भर्ती की योग्यता, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा, सैलरी क्या रखी गई है?
345 पदों पर निकली भर्तियां
सेंट्रल में सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (सेकेंड-इन-कमांड), स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर (डिप्टी कमांडेंट) और मेडिकल ऑफिसर (सहायक कमांडेंट) के ग्रुप 'A' पद पर नियुक्ति के लिए पात्र भारतीय नागरिकों (पुरुष और महिला) से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसमें कुल 345 पदों के लिए भर्ती निकाली गई हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अक्टूबर से किए जाएंगे। जिसकी आखिरी तारीख 14 नवंबर रखी गई है। इसके साथ ही पेमेंट करने की लास्ट तारीख भी 14 नवंबर ही रहेगी। इसके लिए एग्जाम की तारीखों का ऐलान बाद में किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, रेलवे में 14,298 पदों पर भर्ती शुरू
कितनी लगेगी फीस?
इस फॉर्म को भरने के लिए वर्गों के हिसाब से फीस रखी गई है। जिसमें जनरल, OBC और EWS 400 रुपये रखी गई है। इसके अलावा SC, ST वर्गों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी। वहीं, महिलाओं के लिए भी एप्लीकेशन फीस नहीं रखी गई है। इसमें उम्र सीमा 18 से ऊपर होनी चाहिए, जबकि अधिकतम उम्र सीमा को लेकर जल्द ही अपडेट कर दिया जाएगा।
भर्तियों से जुड़ी अन्य जानकारी
इन भर्तियों में 10 प्रतिशत वैकेंसी जो मेडिकल ऑफिसर (Assistant Commandant) के लिए होंगी वो पूर्व सैनिकों के लिए आरक्षित की गई हैं। अगर पूर्व सैनिकों की भर्ती करने के बाद भी ये वैकैंसी खाली रह जाती हैं तो उसकी जगह पर दूसरे उम्मीदवारों को इन भर्तियों में शामिल किया जाएगा। इसके लिए police recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर अप्लाई किया जा सकता है। इन वैकेंसी से जुड़ी नई जानकारियां जल्द ही अपडेट की जाएंगी। इसके लिए लगातार ऑफिशियल साइट पर लगातार नजर रखें।
ये भी पढ़ें: MP हाईकोर्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, ग्रेजुएट्स ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई