होमखेलवीडियोधर्म
मनोरंजन.. | मनोरंजन
टेकदेश
प्रदेश | पंजाबहिमाचलहरियाणाराजस्थानमुंबईमध्य प्रदेशबिहारउत्तर प्रदेश / उत्तराखंडगुजरातछत्तीसगढ़दिल्लीझारखंड
धर्म/ज्योतिषऑटोट्रेंडिंगदुनियावेब स्टोरीजबिजनेसहेल्थएक्सप्लेनरफैक्ट चेक ओपिनियननॉलेजनौकरीभारत एक सोचलाइफस्टाइलशिक्षासाइंस
Advertisement

Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए रेलवे में बंपर भर्तियां, 5647 पदों पर मांगे गए आवेदन

Sarkari Naukri: रेलवे में नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए राहत की खबर है। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे में (Northeast Frontier Railway NFR Guwahati) हजारों भर्तियां निकाली गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार इसमें अप्लाई कर सकते हैं।
11:30 AM Nov 08, 2024 IST | Shabnaz
Advertisement

Sarkari Naukri: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (Northeast Frontier Railway) ने अपरेंटिस (Apprentices) पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसमें 5,647 पदों के भर्तियां मांगी गई हैं। रेलवे ये नौकरियां 10वीं पास लोगों के लिए निकाली हैं। 15 से 24 साल के युवाओं के लिए निकाली गई इन भर्तियों के लिए 4 नवंबर 2024 से 3 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नौकरियों से जुड़ी पूरी जानकारी रेलवे की ऑफिशियल साइट से ले सकते हैं।

Advertisement

कब तक कर सकते हैं अप्लाई?

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने 5,647 पदों की भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया। जिसमें आवेदन 4 नवंबर से शुरू हो चुके हैं। वहीं, इसमें उम्मीदवार 3 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। फीस की लास्ट डेट भी 3 दिसंबर ही रखी गई है। आवेदन के लिए General और OBC 1 कैटेगरी के लिए 100 रुपये लगेंगे, जबकि SC, ST और सभी महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। आपको बता दें कि परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग से किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: सरकारी नौकरियों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, भर्ती के बीच नहीं कर सकते ये बदलाव

उम्र सीमा कितनी?

इन भर्तियों के लिए न्यूनतम आयु- 15 साल और अधिकतम आयु- 24 साल मांगी गई है। इसके अलावा उम्मीदवारों को भर्ती नियमों के अनुसार उम्र में छूट भी दी जाएगी। योग्यता की बात की जाए तो इसके लिए 10वीं क्लास पास होना जरूरी है। इसके साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड/शाखा में आईटीआई प्रमाणपत्र भी होना चाहिए।

Advertisement

कैसे करें अप्लाई?

जो भी उम्मीदवार इन भर्तियों में अप्लाई करना चाहते हैं वह सबसे पहले रेलवे की ऑफिशियल साइट पर जाएं। वहां पर नौकरी से जुड़ा लिंक दिया गया होगा। उसपर क्लिक करें, मांगी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भर दें। फॉर्म भरने में जो जरूरी डॉक्यूमेंट्स होंगे उसमें आईडी प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ, साइन, 10वीं की मार्कशीट के साथ जो भी योग्यता मांगी गई है उसका प्रमाणपत्र मांगा जाएगा। सभी डॉक्यूमेंट्स को ध्यानपूर्वक भरकर सब्मिट कर दें।

ये भी पढ़ें: 12वीं पास के लिए ऑन-द स्पॉट जॉब का मौका, सरकारी रोजगार मेले की तारीख तय

Open in App
Advertisement
Tags :
railway recruitmentSarkari Jobssarkari naukri
Advertisement
Advertisement