राजस्थान सरकार ने निकाली बंपर भर्तियां! 21 अक्टूबर से करें ऑनलाइन आवेदन
Sarkari Naukri: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नौकरियों का ऐलान किया है। इसके लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आयोग ने ये भर्तियां कृषि विभाग में निकाली हैं। इसमें कुल 241 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए आवेदन 21 अक्टूबर से 19 नवंबर कर किए जाएंगे। इसमें सहायक कृषि अधिकारी (NSA), सहायक कृषि अधिकारी (SA), स्टैटिकल ऑफिसर और एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के पदों पर आवेदन किए जाएंगे।
एप्लीकेशन फीस और एज लिमिट कितनी?
इस सभी भर्तियों में उम्र सीमा 18 से 40 है। हालांकि कुछ में न्यूनतम उम्र 20 साल भी मांगी गई है। कुछ पोस्ट में न्यूनतम उम्र 20 साल है। वहीं, कुछ लोगों को कई जगह पर उम्र में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क : जनरल कैटेगरी, ओबीसी क्रीमीलेयर और सबसे पिछड़ा वर्ग क्रीमीलेयर के लिए आवेदन 600 रुपये शुल्क रहेगा। इसके अलावा एससी, एसटी, दिव्यांग वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है।
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: नेशनल बुक ट्रस्ट ने इन लोगों के लिए निकाली वैकेंसी, ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
कौन से पदों पर होगी भर्ती?
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कुल 241 पदों पर भर्तियां निकाली हैं। इसमें सहायक कृषि अधिकारी (NSA) जिसमें 115 पोस्ट, सहायक कृषि अधिकारी (SA) इसमें 10 पोस्ट, स्टैटिकल ऑफिसर के लिए 18 पोस्ट और एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर के लिए 98 पोस्ट निकाली गई हैं। इस सभी में अप्लाई करने के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है। नोटिफिकेशन में अपनी योग्यता देखकर अप्लाई कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन?
राजस्थान लोक सेवा आयोग आरपीएससी कृषि विभाग भर्ती 2024 में उम्मीदवार 21 अक्टूबर से 19 नवंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। सबसे पहले आयोग की साइट पर जाएं, वहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसमें मांगी गईं तमाम जानकारियां भर दें। जिसमें फोटो, साइन, आईडी प्रमाण पत्र मांगे जाएंगे। सारे डॉक्यूमेंट्स को भरकर सबमिट पर क्लिक कर दें।
ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri: युवाओं के लिए शानदार मौका, इस सेक्टर में निकली 184 पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे करें अप्लाई